डेस्क: चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच 28 फरवरी को एक बेहद अहम मुकाबला होना था. लेकिन बारिश की वजह से पूरा मैच नहीं हुआ. ग्राउंड स्टाफ के प्रयासों के बावजूद लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम का मैदान सुखाया नहीं जा सका. इसलिए दूसरी पारी में महज 12.5 ओवर के खेल के बाद मैच को रोकना पड़ा. हालांकि, बाद में लेकिन बारिश थम गई थी, इसके बावजूद खेल को दोबारा शुरू नहीं किया जा सका और अंत में मजबूर होकर मैच को रद्द करना पड़ा. इससे कंगारू टीम ने आसानी से सेमीफाइनल में जगह बना ली. वहीं अफगानी टीम का भारी नुकसान हो गया. इसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड टूर्नामेंट की तैयारियों को लेकर फैंस के निशाने पर आ गया है. उसकी जमकर फजीहत हो रही है.
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का मैच रद्द होने के बाद एक वीडियो जमकर वायरल रहा है, जिसमें ग्राउंड के स्टाफ मैदान में जमे हुए पानी को वाइपर से सुखाने की कोशिश कर रहे हैं. आमतौर पर इस तरह के वाइपर घरों में इस्तेमाल किए जाते हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद से ही फैंस ने पीसीबी को ट्रोल करना शुरू कर दिया है. इतने बड़े टूर्नामेंट में इतनी खराब व्यवस्था से पाकिस्तान की मेजबानी पर भी सवाल उठने लगे हैं. वहीं कई फैंस ने खराब ड्रेनेज सिस्टम और मैदान सुखाने की नई टेक्नोलॉजी वाली कोई उपकरण नहीं का जमकर मजाक उड़ाया. उनका कहना था कि इसी वजह से अफगानिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हुआ है.
अफगानिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मैच पर पहले से ही बारिश का साया था. हालांकि, पहली पारी के दौरान मौसम ने साथ दिया. लेकिन दूसरी पारी के 13वें में अचानक बारिश ने दस्तक दे दी. काफी देर तक मैच रुका रहा लेकिन बारिश थमने के बावजूद इसे दोबारा शुरू नहीं किया जा सका. मैदान के कई हिस्सों में पानी जमा हुआ था. इसे सुखाकर मैच पूरा किया जा सकता था. लेकिन स्टेडियम में इसकी पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी. इससे पहले रावलपिंडी में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला भी रद्द ऐसे ही रद्द हो गया था. पाकिस्तान और बांग्लादेश का मैच भी बारिश के भेंट चढ़ गया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved