img-fluid

पहलगाम अटैक के बाद तख्ती लेकर सड़क पर उतरीं महबूबा मुफ्ती, बोलीं-यह हमला हम सब पर…

  • April 23, 2025

    नई दिल्ली. जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पहलगाम (Pahalgam) के बैसरन में मंगलवार को बड़ा आतंकी (Terrorist) हमला (attack) हुआ. इस हमले में 26 लोगों की मौत हो गई और और 20 से अधिक लोग घायल हैं. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आतंकियों ने चुन-चुनकर पर्यटकों को निशाना बनाया. इस हमले से पूरे देश में आक्रोश है. आतंकियों को पकड़ने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

    हमले से घाटी में भी आक्रोश
    वहीं घाटी में हुए इस दुर्दांत आतंकी हमले के बाद कश्मीर में भी आक्रोश देखा जा रहा है. जम्मू कश्मीर में पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा की. उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया. उन्होंने कहा कि ये हमला हम सब पर है.जम्मू और कश्मीर के डोगरा फ्रंट के कार्यकर्ताओं ने पर्यटकों पर आतंकी हमले की निंदा करते हुए विरोध प्रदर्शन किया.

    X पर पोस्ट में की लोगों से एकजुट होने की अपील
    उन्होंने पर X पर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘चैंबर एंड बार एसोसिएशन जम्मू ने पर्यटकों पर हुए भयानक आतंकी हमले के विरोध में कल पूर्ण बंद का आह्वान किया है. मैं सभी कश्मीरियों से अपील करती हूं कि वे एकजुट होकर इस बंद का समर्थन करें, ताकि पहलगाम में हुए क्रूर हमले में खोई गई निर्दोष जिंदगियों के प्रति सम्मान व्यक्त किया जा सके. यह हमला केवल कुछ चुनिंदा लोगों पर नहीं, बल्कि हम सभी पर है. हम दुख और आक्रोश में एक साथ खड़े हैं और निर्दोषों के नरसंहार की निंदा करने के लिए इस बंद का दृढ़ता से समर्थन करते हैं.

    Share:

    अमेरिकी हमलों के बीच हूती विद्रोहियों ने इस्राइल के कई शहरों पर दागी मिसाइलें

    Wed Apr 23 , 2025
    तेल अवीव. यमन (Yemen) के हूती विद्रोहियों (Houthi rebels) ने बुधवार को इस्राइल (Israel) पर मिसाइल (missiles) हमला किया। यह हमला ऐसे समय हुआ है, जब अमेरिका (US) द्वारा लगातार हूती विद्रोहियों को निशाना बनाया जा रहा है। हूतियों के हमलों के चलते इस्राइल के हाइफा, क्रयोट और अन्य इलाकों में सायरन बज उठे, जिससे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved