img-fluid

अग्निबाण की खबर के बाद कलेक्टर ने बैठाई जांच, अपात्र दिव्यांगों से वापस ली जाएगी स्कूटी

January 25, 2023

  • मुख्यमंत्री के हाथों 100 स्कूटी बांटी, घर-घर जाकर हो रही जांच, अब तक चार को नोटिस जारी

इंदौर। 12 जनवरी को अप्रवासी भारतीय सम्मेलन की समाप्ति पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के हाथों 100 दिव्यांगों को बांटी गई स्कूटियां बंदरबाट ही साबित हुई। अग्निबाण की खबर के बाद कलेक्टर ने एक एक दिव्यांग के वैरिफिकेशन के निर्देश जारी किए थे, जिसके बाद चार दिव्यांगों से स्कूटी वापस लेने के निर्देश जारी हुए हैं। अन्य की भी जानकारी जुटाई जा रही है।

कलेक्टर इलैयाराजा टी के संवेदनशील व्यवहार और दिव्यांगों को दी जा रही मदद जहां कुछ जरूरतमंदों के लिए वरदान है, वहीं आर्थिक रूप से सक्षम होने के बावजूद भी कुछ अपात्रों ने चलाई योजना का फायदा उठा लिया। बहती गंगा में हाथ धोते हुए अपात्र दिव्यांगों ने तीन मंजिला मकान और निजी कार, बाइक होने के बावजूद भी योजना का लाभ ले लिया। अग्निबाण अखबार ने इस बंदरबाट का खुलासा पुख्ता सबूतों के साथ किया। इस पर कलेक्टर इलैयाराजा टी ने संज्ञान लेते हुए जांच के निर्देश दिए। इसके बाद सूची में दर्ज सभी दिव्यांगों, जिन्होंने योजना का लाभ लिया है, उनसे अब दस्तावेज बुलवाए जा रहे हैं, वहीं अधिकारी घर-घर जाकर दिव्यांगों की आर्थिक व सामाजिक स्थिति का मूल्यांकन कर एक बार फिर सूची तैयार कर रहे हैं।


चार से वापस लिए वाहन
सामाजिक न्याय विभाग द्वारा 91 पेट्रोल चलित वाहन दिव्यांगों को आयोजित कार्यक्रम में बांटे गए थे, जबकि जनसुनवाई में पहुंचे अन्य 9 आवेदकों को वाहन योजना का लाभ दिया गया था, जिसमें से 4 दिव्यांगों से तय मानकों में फिट नहीं बैठने के चलते वाहन वापसी के नोटिस जारी किये गये हैं। सामाजिक न्याय विभाग अधिकारी सुचिता तिरकीबेग ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर दिव्यांगों को योजना का लाभ दिया गया था और उनसे दस्तावेज भी जमा करवाए गए थे। उन दस्तावेजों में एक शपथ पत्र भी भरवाया गया था कि उनके पास किसी भी तरह का कोई अन्य वाहन मौजूद नहीं है और वे आर्थिक रूप से कमजोर हैं, वहीं पूर्व में इस तरह का कोई अन्य लाभ नहीं लिया गया है।

जरूरतमंदों को देंगे यही वाहन
कलेक्टर द्वारा प्रत्येक जनसुनवाई में पहुंचने वाले आवेदकों को योजना का लाभ दिलवाया जा रहा है। हाल ही में हुई जनसुनवाई में भी दो दिव्यांगों को वाहन दिलवाए गए। अपात्र दिव्यांगों से वापस लिए जा रहे इन वाहनों को भी वास्तविक जरूरतमंद व्यक्तियों को दिए जाने की व्यवस्था की जा रही है। सूची में अभी और भी नाम है, जो उजागर होना बाकी है। यदि विभाग ने जांच सही तरीके से की तो इन नामों का खुलासा हो सकता है।

Share:

Ganesh Jayanti 2023: गणेश चतुर्थी आज, पूजा में करें ये उपाय, हर बाधा दूर करेंगे बप्‍पा

Wed Jan 25 , 2023
नई दिल्‍ली। हर साल माघ माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को गणेश जयंती (Ganesh Jayanti) मनाई जाती है. इस साल गणेश जयंती 25 जनवरी यानी आज मनाई जा रही है. इसे माघी गणेशोत्सव, माघ विनायक चतुर्थी (Magh Vinayak Chaturthi), वरद चतुर्थी और वरद तिल कुंद चतुर्थी के नाम से भी जाना जाता है. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved