इंदौर। भाजपा की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक के बाद अब प्रदेश संगठन पर सबकी निगाहें हैं। वर्तमान अध्यक्ष वीडी शर्मा का कार्यकाल भी समाप्त होने को है। कहा जा रहा है कि जिस तरह से राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यकाल बढ़ाया गया है, उसी तरह शर्मा का कार्यकाल भी बढ़ाया जा सकता है, वहीं कई जिलाध्यक्षों में बदलाव की पूरी संभावना है।
भाजपा ने जयप्रकाश नड्डा को एक्सटेंशन देते हुए उनका कार्यकाल अगले साल के जून तक कर दिया है। इस दौरान 9 राज्यों के विधानसभा और आम चुनाव भी हो जाएंगे। चूंकि राष्ट्रीय स्तर पर अभी पूरा सेटअप जमा हुआ है और भाजपा भी नहीं चाहती थी कि चुनाव के पहले नेतृत्व परिवर्तन हो। चूंकि अब जब नड्डा का कार्यकाल बढ़ गया है तो प्रदेश संगठनों के कार्यकाल को लेकर भी अब चर्चा चल पड़ी है।
प्रदेश में अक्टूबर-नवम्बर में विधानसभा चुनाव हैं और उसकी तैयारियां अभी से ही संगठन ने शुरू कर दी है। इसको लेकर संगठन के प्रदेश नेतृत्व में भी बदलाव की संभावना कम ही नजर आ रही है। हालांकि कई बार संगठन और सत्ता में तालमेल के अभाव की चर्चा सामने आई, लेकिन इसका खंडन कर दिया गया। अब सबकी निगाहें 24 जनवरी को होने वाली प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पर है, जिसमें प्रदेश में विधानसभा चुनाव की रणनीति तय तो होगी ही, उसके साथ ही नेतृत्व को लेकर भी निर्णय लिया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved