भोपाल। कमला नगर इलाके में पत्नी की नृशंस हत्या के बाद गिरफ्तार आरोपी ने चौकाने वाले खुलासे किए हैं। उसने पुलिस को बताया कि हत्या के बाद वह पत्नी को बेहोश समझ रहा था। उसने कई बार पानी डालकर पत्नी को उठाने का प्रयास किया। उसकी 6 माह की बेटी लगातार बिलख रही थी। जिसे बहलाने के लिए उसने पत्नी के शव को उसके पास रख दिया। इसके बाद में मृत मां की छाती के पास बेटी को लिटा दिया। उसने शव को ठिकाने लगाने की नियत से मृत पत्नी को घसीटकर घर बाहर किया, कुछ देर बाद शव को दोबारा अंदर ले गया। पुलिस आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की तैयारी में है।
मांडवा बस्ती बस्ती निवासी आरोपी मनोज बालमिकी ने पुलिस को बताया कि रविवार रात को वह शराब पीकर घर पहुंचा। 27 साल की उसकी पत्नी नेहा शर्मा उससे पैसे मांग रही थी। लेकिन उसने पैसे देने से मना कर दिया। उसने कहा कि उसके पास पैसे नहीं है। नेहा ने उसकी तलाशी ली, तो उसे जेब में हजार रुपए मिल गए थे। वह यह रुपए शराब पीने के लिए किसी से उधार लेकर आया था। इसको लेकर उनके बीच बहस हो गई, क्योंकि नेहा घर खर्च के लिए पैसे मांग रही थी और मैंने देने से मना कर दिया था। कुछ देर की बहस हाथापाई में बदल गई। नेहा के धक्का देने से मैं नीचे गिर गया। मैंने अंदर पड़ी ईट उठाकर उसके सिर पर मार दी। उस दौरान उसकी बेटियां वहीं थी और वह रो रही थी। नेहा की आवाज बाहर ना जाए इसलिए मैंने चादर से ही उसका मुंह एक हाथ से दबा दिया। पैर झटपटाना बंद होने पर नेहा के मुंह से हाथ हटा लिया। दोनों बेटियों को उसके पास ही सुला दिया और वह भी वहीं सो गया। रात करीब 3 बजे नींद खुली, तो नेहा को आवाज लगाई, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया। वह उसे खींचता हुआ बाहर तक लाया और उसके ऊपर पानी डाला, लेकिन नेहा में तब भी कोई हरकत नहीं हुई। यह देख मैं थोड़ी देर वहां खड़ा रहा। चारों तरफ देखा, लेकिन कोई नजर नहीं आया। डर के कारण मैं नेहा को घर के अंदर ले गया जहां 6 माह की मासूम बेटी रोने लगी थी तब नेहा के शव को बिस्तर पर बेटियों के पास सुला दिया। सुबह करीब 9 बजे के पहले मोहल्ले वालों को बताया कि नेहा सो कर नहीं उठ रही। उसके बाद खुद ही थाने पहुंचकर पुलिस को बुला लाया।
ऐसे खुला राज
आरोपी मनोज के बताए घटनास्थल पर पहुंचते ही पुलिस को संदेह हो गया। पुलिस ने सबसे पहले मनोज को हिरासत में ले लिया। बड़ी बेटी से बात की। उसने बताया कि मम्मी-पापा के बीच रात को झगड़ा हुआ था। उसके बाद पापा ने मम्मी के सिर पर ईट मार दी थी। मनोज ने भी अपना जुर्म कबूल कर लिया।
बालिका गृह भेजी जा सकती है बच्चियां
थाना प्रभारी कमला नगर विजय सिसोदिया ने बताया कि आरोपी ने करीब 5 साल पहले नेहा से लव मैरिज की थी। अभी उनकी साढ़े 5 साल और 6 महीने की दो बेटियां है। नेहा की मां ने बच्चियों को रखने में असमर्थता जताई है। जिसके बाद बालिका गृह से संपर्क किया है। पुलिस बच्चियों के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें बालिका गृह में रखवाने के लिए प्रयास कर रही है। इसके साथ ही कुछ एनजीओ से भी संपर्क किया गया है। फि लहाल दोनों बच्चियां अपनी नानी के यहां श्यामला हिल्स में हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved