• img-fluid

    एशिया कप में भारत से हार के बाद पाकिस्तान के पूर्व मंत्री ने अपनी ही सरकार को बताया मनहूस

  • August 29, 2022

    दुबई/नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच एशिया कप 2022 का पहला मुकाबला दुबई (Dubai) में खेला गया। दुबई में खेले गये इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से (Asia Cup 2022) हरा दिया है। जीत के बाद भारत में जश्‍न का माहोल है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्‍तान अपनी क्रिकेट टीम को बुराभला कहा तो वहीं पूर्व मंत्री ने भी अपनी ही सरकार को मनहूस बताया ।

    आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का पहला मुकाबला दुबई में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है। जिसके बाद पाकिस्‍तान के नेताओं ने बयानबाजियां शुरू कर दी हैं। पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने तो मौजूदा पाकिस्तानी सरकार को ही मनहूस करार दिया है।



    विदित हो कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान की पूरी टीम 19.5 ओवर में 147 रन पर सिमट गई। इसमें भारत की तरफ से भुवनेश्वर ने सबसे ज्यादा चार विकेट चटकाये जबकि हार्दिक पांड्या ने तीन, अर्शदीप सिंह ने दो और आवेश खान ने एक विकेट लिया।

    भारत को जीत के लिए 148 रन का लक्ष्य मिला था जिसे भारतीय टीम ने पांच विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। भारत ने इस मुकाबले में 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन बनाए। भारत की ओर से विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने 35-35 रन की पारी खेली जबकि हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौकों की मदद से नाबाद 33 रन बनाए और हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। हार्दिक को उनकी शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

    Share:

    12 श्रद्धालुओं सहित 15 लोगों की मौत

    Mon Aug 29 , 2022
    नई दिल्ली। देश में 3 राज्यों दिल्ली, उत्तराखंड और छत्तीसगढ़ में 24 घंटों के दौरान 3 अलग-अलग हादसों में 12 श्रद्धालुओं सहित 15 लोगों की मौत हो गई, जबकि 37 लोग घायल हो गए। दिल्ली की उफनती यमुना में डीएनडी फ्लॉय ओवर के नीचे नोएडा के सलारपुर से श्रीकृष्ण प्रतिमा विसर्जन करने गए पांच नाबालिग […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved