दुबई/नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान (India and Pakistan) के बीच एशिया कप 2022 का पहला मुकाबला दुबई (Dubai) में खेला गया। दुबई में खेले गये इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से (Asia Cup 2022) हरा दिया है। जीत के बाद भारत में जश्न का माहोल है तो वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान अपनी क्रिकेट टीम को बुराभला कहा तो वहीं पूर्व मंत्री ने भी अपनी ही सरकार को मनहूस बताया ।
आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2022 का पहला मुकाबला दुबई में खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है। जिसके बाद पाकिस्तान के नेताओं ने बयानबाजियां शुरू कर दी हैं। पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने तो मौजूदा पाकिस्तानी सरकार को ही मनहूस करार दिया है।
भारत को जीत के लिए 148 रन का लक्ष्य मिला था जिसे भारतीय टीम ने पांच विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। भारत ने इस मुकाबले में 19.4 ओवर में 5 विकेट पर 148 रन बनाए। भारत की ओर से विराट कोहली और रवींद्र जडेजा ने 35-35 रन की पारी खेली जबकि हार्दिक पांड्या ने 17 गेंदों पर एक छक्का और 4 चौकों की मदद से नाबाद 33 रन बनाए और हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई। हार्दिक को उनकी शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved