महिदपुर। शहर तथा ब्लॉक कांगे्रस का संयुक्त घर-घर चलो अभियान कल शुरू किया गया। शुभारंभ में जिला अध्यक्ष बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए और इसके बाद कांगे्रसी लोगों के घर संपर्क करने निकल पड़े। इस दौरान नागरिकों को बताया गया कि आज की भाजपा सरकार और पूर्व की कमलनाथ सरकार की योजनाओं में कितना अंतर है। शहर कांग्रेस अध्यक्ष सगीर बेग व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गजराजसिंह पंवार की मौजूदगी घर-घर चलो अभियान का शुभारंभ जिला कांग्रेस अध्यक्ष कमल पटेल के मुख्य आतिथ्य व जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष भरतशंकर जोशी के विशेष आतिथ्य में कांग्रेसजनों की उपस्थिति में अम्बेडकर चौक से किया गया। अभियान के तहत अयोध्या बस्ती, गणेश चौपाटी, टोड़ी, बेरजाली, व किला बस्ती तक जनसम्पर्क कर घर घर पर्चे वितरित कर कमलनाथ की सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं को बताया गया एवं भाजपा सरकार की विफलताओं को आमजन तक पहुंचाया गया।
गणेश चौपाटी पर शिव पांचाल व युवा नेता जुगल पांचाल द्वारा दोनों जिला अध्यक्ष का स्वागत किया गया । भाजपा की जन विरोधी सरकार के खिलाफ नुक्कड़ सभा की गई जिसमें जिला अध्यक्ष कमल पटेल ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाली कमलनाथ की सरकार द्वारा चलाई गई किसान कर्ज माफी योजना, 100 यूनिट 100 रु पये बिजली बिल योजना, कन्यादान योजना, पेंशन योजना, गौ माता के लिए गौशाला योजना ऐसी अनेक जनकल्याणकारी योजनाओं जो कमलना द्वारा चलाई गई थी उन योजनाओं को भाजपा सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है। नुक्कड़ सभा का संचालन म.प्र. कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रणछोड़ त्रिवेदी ने किया। अभियान में प्रमुख रुप से ब्लॉक अध्यक्ष भारत शर्मा, झारडा ब्लॉक अध्यक्ष विक्रमसिंह रुदाहेड़ा, हीरालाल आंजना, जिला उपाध्यक्ष अनिल आंचलिया, मोहनसिंह पंवार, जिला प्रवक्ता अरुण बुरड़, रीता बडग़ुर्जर, अशोक नवलखा, दिनेश बघेल, महेन्द्रसिंह चौहान, श्याम परिहार, सोनू जाट, विजय रावल, लुकमान नागोरी, बाबा नागौरी, राहुल आंजना, धनसिंह बापू, मोहन परमार, हारुन छीपा, पीयूष सकलेचा, शकील पाकीजा, जुगल पांचाल, विकास मेहता, रमेश परमार, कमलसिंह, लेखराज मल्होत्रा, गुड्डू भाई, अनीस खान, राधेश्याम नरवरिया, जीतू बाबा, साबिर भाई, मोहिद खान, सुल्तान सिंह, नागूसिंह, राजेश जाट, राजेन्द्रसिंह जेल्याखेड़ी, शम्भूलाल सूर्यवंशी,जगदीश माली, सत्यनारायण पंवार, नागेश्वर त्रिवेदी आदि उपस्थित थे। आभार ब्लाक अध्यक्ष गजराजसिंह पवार ने माना।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved