img-fluid

‘The Kashmir Files’ के बाद अब ‘द दिल्ली फाइल्स’ बनाने की तैयारी में विवेक रंजन अग्निहोत्री

April 16, 2022

फिल्म मेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री (Vivek Ranjan Agnihotri) इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। अपनी इस फिल्म की ब्लॉकबस्टर (blockbuster) सफलता के बाद विवेक (Vivek Ranjan Agnihotri) ने शुक्रवार को अपनी नई फिल्म का ऐलान भी कर दिया है। विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट कर कहा, ‘मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ The Kashmir Files को प्यार दिया। पिछले 4 वर्षों से हमने पूरी ईमानदारी के साथ इस फिल्म को बनाया है। हो सकता है कि मैंने आपकी टाइम लाइन को खराब किया हो, लेकिन कश्मीरी हिंदुओं के साथ हुए नरसंहार और अन्याय को बताना भी जरूरी था। मेरे लिए अब अपनी नई फिल्म पर काम करने का वक्त है।’



इसके बाद निर्देशक ने एक और ट्वीट कर अपनी अपकमिंग फिल्म की जानकारी साझा की। विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म का नाम बताते हुए लिखा, ‘द दिल्ली फाइल्स’।
विवेक के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के बीच उनकी इस आगामी फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है और हर कोई विवेक की इस फिल्म के बारे में जानना चाहता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि विवेक की यह फिल्म दिल्ली में हुए दंगे और क्राइम की सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी। फिलहाल इस फिल्म के बारे में अभी कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है।

Share:

10 करोड़ रुपये की मशीन, उपकरणों से जांच होगी मिलावटी ड्रग और फूड्स सैम्पल्स की

Sat Apr 16 , 2022
ड्रग्स एवं फूड्स  की 3 टेस्टिंग लैब का 4 मंजिला भवन बनकर तैयार एमवाय अस्पताल के पास 2 कमरों में बिना लैबोरेटरी के चल रहा है विभाग इंदौर, प्रदीप मिश्रा। लगभग 40 साल बाद अब फ़ूड और ड्रग्स सम्बन्धित सैम्पल्स (Food and drug related samples) की न सिर्फ जांच इंदौर (Indore) शहर में  होने लगेगी, […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved