उज्जैन। कल दिनभर उज्जैन में मौसम खुला रहा लेकिन इंदौर में बारिश हुई, इसी के चलते कल शाम से शिप्रा नदी में पानी बढऩा शुरू हो गया था और सुबह भी घाट के कई मंदिर डूबे हुए हैं। इंदौर में हो रही लगातार बारिश के कारण गंभीर डेम भर गया है, वहीं शिप्रा का जलस्तर भी कई बार घट-बढ़ रहा है। कल शाम को इंदौर की बारिश के कारण शिप्रा का जल स्तर अचानक बढ़ गया।
देर शाम तक रामघाट से लेकर छोटे पुल तक घाट के कई मंदिर आधे से ऊपर डूब गए थे। आज सुबह भी लगभग यही स्थिति थी। उल्लेखनीय है कि इस साल अल्प बारिश के चलते शिप्रा का पानी एक बार भी अभी तक बड़े पुल के ऊपर नहीं पहुँचा है जबकि छोटा पुल कई बार डूब चुका है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved