• img-fluid

    इंदौर की घटना के बाद उज्जैन में भी सीएनजी पंपों पर हुई सख्ती

  • May 18, 2022

    • इंदौर वैन में सीएनजी भरवाते समय आग लगने की घटना के बाद शहर में अवंतिका गैस कंपनी ने अपने पंप पर सख्ती से लागू की व्यवस्था

    उज्जैन। शहर में अब किसी भी सीएनजी वाहन को पंप से सीएनजी तब तक नहीं दी जाएगी, जब तक कि वाहन मालिक सीएनजी टैंक के टेस्टिंग का सर्टिफिकेट नहीं दिखाता है। शहर में सीएनजी सप्लाय करने वाली अवंतिका गैस कंपनी ने कल से ही इस व्यवस्था को शहर के सभी सीएनजी पंप पर लागू किया है। इसके बाद टैंक टेस्टिंग सेंटर्स पर वाहन चालकों की भीड़ भी बढऩे लगी है।



    उल्लेखनीय है कि 14 मई को इंदौर के तीन इमली स्थित पंप पर सीएनजी भरवाते समय एक मारुति वैन में आग लग गई थी। अच्छा यह रहा है कि आग पर कुछ ही देर में काबू पा लिया गया। पंप पर आग नहीं फैली और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। इस हादसे के बाद उज्जैन की अवंतिका गैस कंपनी ने अपने सभी पंप पर कल से ही बिना टेस्टिंग सर्टिफिकेट देखे बिना सीएनजी ना देने की व्यवस्था लागू कर दी है। इसके कारण कई वाहन चालकों को सीएनजी भी नहीं मिल पाई। शहर में 25 हजार से ज्यादा सीएनजी वाहन संचालित हो रहे हैं। ऐसे में अब ऑटो चालकों और कार वालों को गैस भराने के लिए परेशान होना पड़ रहा है क्योंकि कई के पास टेस्टिंग सर्टिफिकेट नहीं है और उन्हें गैस देने से मना किया जा रहा है और वे घंटों वहां खड़े होकर बहस करते नजर आ रहे हैं।

    हर तीन साल में टैंक की जांच करवाना जरूरी
    शासन के नियमानुसार सीएनजी वाहनों में सुरक्षा की दृष्टि से हर तीन साल में टैंक की हाईप्रेशर पर जांच करवाना जरूरी है। इससे टैंक में किसी भी तरह की लिकेज आदि का पता चल जाता है। सब ठीक पाए जाने पर सर्टिफिकेट जारी किया जाता है, अन्यथा रिजेक्ट कर दिया जाता है। इसके लिए कुछ कंपनियां उज्जैन में सेंटर्स भी संचालित कर रही हैं, जो जांच के बाद सर्टिफिकेट जारी करती है, साथ ही एक मेटल प्लेट भी सीएनजी भरने के स्थान के पास लगाती है, जिसमें टेस्ट की तीन साल की वैधता का समय लिखा जाता है। इसे देखने के बाद ही सीएनजी भरी जाती है। भोपाल में यह सख्ती लंबे समय से लागू है, लेकिन इंदौर में इसे लेकर लापरवाही का माहौल था।

    Share:

    शॉपिंग के मूड में टाटा, 5 ब्रांड खरीदने की तैयारी, अंबानी के रिलायंस को मिलेगी टक्कर

    Wed May 18 , 2022
    नई दिल्ली। टाटा समूह की कंपनी टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड तगड़ी शॉपिंग की तैयारी में है। दरअसल, टाटा कंज्यूमर पांच ब्रांड को खरीदने के लिए चर्चा कर रही है। इसके जरिए कंपनी कंज्यूमर गुड्स सेक्टर में अपनी स्थिति को मजबूत करना चाहती है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है। रिपोर्ट के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved