इंदौर। इन दिनों खेतों में फसलें कटने का दौर चल रहा है और कई जगह पकी हुई फसलें खेतों में पड़ी हुई हैं। इसको लेकर किसानों ने मांग की थी कि दिन के समय बिजली बंद की जाए, ताकि शार्ट सर्किट (short circuit) से निकलने वाली चिंगारी के कारण फसलों में आग लगने से बचाया जा सके।
किसानों ने सांसद शंकर लालवानी से यह मांग की थी, जिसके बाद विद्युत कंपनी के अधिकारियों से कहा गया कि वे शाम से सुबह तक बिजली दें और उसके बाद दोपहर में बिजली बंद कर दें ताकि आग लगने जैसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके। गेहूं की फसल कई स्थानों पर पकी हुई खड़ी है तो कई स्थानों पर फसलें कटना शुरू हो गई है। इसके बाद तय हुआ कि सुबह शाम से सुबह ११ बजे तक सिंचाई हेतु बिजली दी जाएगी और फिर दोपहर से लेकर शाम तक इसे बंद कर दिया जाएगा। अलग-अलग क्षेत्रों में इसकी कटौती का समय बदला जा सकता है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved