भोपाल। बागसेवनिया में कल आवारा कुत्तों ने 4 साल की बच्ची को नोंच डाला। पूरे मामले का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नगर निगम टीम की आंखे खुली है। आवारा कुत्तों को पकडऩे का दिखावा शुरु कर दिया गया है। कुत्ता पकडऩे का वाहन और जाल लेकर निगम की टीम शहर की सड़कों पर भटक रहे हैं। कल के हादसे के बाद टीम ने घटना स्थल के आस पास से करीब चार कुत्तों को पकड़ा है। वहीं रहवासियों का कहना है कि पूर्व यही कुत्ते एक गाय के बछड़े पर भी हमला कर चुके हैं। जिसकी जानकारी नगर निगम को दी गई थी। वहीं नगर निगम के अधिकारियों का दावा है कि पिछले 6 माह में कितने कुत्तों को पकड़ा गया। अमला किस प्रकार और कहां-कहां कार्रवाई कर चुका है, तमाम चीजों की समीक्षा कराई जाएगी। बागसेवनिया के रहवासियों द्वारा पूर्व में की गई शिकायत चेक कराई जाएगी। जिसकी पुष्टी होने पर संबंधित अधिकारी कर्मचारियों पर कार्य में लेट लतीफी को लेकर कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved