img-fluid

कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी बनने के बाद अब उम्मीदवारों की पहली सूची जल्द

August 03, 2023

पहले जुलाई में आना थी सूची, लेकिन दिल्ली में उलझी

इंदौर। कांग्रेस (Congress) की स्क्रीनिंग कमेटी की घोषणा होने के बाद अब जल्द ही उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित करने की संभावना है। सर्वे के बाद पीसीसी चीफ कमलनाथ ने जुलाई माह में सूची घोषित करने की बात कही थी, लेकिन स्क्रीनिंग कमेटी की अनुमति के बिना सूची घोषित नहीं की जा सकी। इस सूची में इंदौर की 4 विधानसभाओं के नाम आने की संभावना है।


कल भंवर जितेंद्रसिंह, जो कांग्रेस शासनकाल में केंद्रीय मंत्री रह चुके हैं, को मध्यप्रदेश में स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष (Chairman of Screening Committee in Madhya Pradesh) बनाया गया है, वहीं एक दिन पहले रणदीपसिंह सुरजेवाला की नियुक्ति भी ऑब्जर्वर के रूप में की गई है। इसके बाद अब कांगे्रस में उम्मीदवारों के चयन से संबंधित गतिविधि तेज हो गई है। सूत्रों का कहना है कि इसी माह अधिकांश सीटों पर उम्मीदवारों का निर्णय ले लिया जाएगा और जो जीतने वाले चेहरे हैं, उनके नाम पहले दौर की सूची में आ जाएंगे। यह सूची जुलाई माह के अंत में घोषित होने वाली थी और कमलनाथ द्वारा करवाए गए सर्वे के आधार पर इन नामों को फाइनल घोषित कर दिया गया था। इंदौर जिले में राऊ से जीतू पटवारी, विधानसभा 1 से संजय शुक्ला और देपालपुर से विशाल पटेल वर्तमान विधायकों के नामों पर लगभग मुहर लगना बाकी है। सर्वे में भी ये नाम दमदारी के तौर पर उभरकर सामने आए थे। इसके बाद पहली सूची में इन नामों का आना तय है। वहीं 2 नंबर विधानसभा से चिंटू चौकसे का नाम भी लगभग तय है, जो इस सूची में आ सकता है। इसके पीछे पार्टी की सोच है कि जो नाम तय हैं, उन्हें जल्द ही घोषित कर दिया जाए तो वे अपने क्षेत्र में उस हिसाब से तैयारी शुरू कर दें। इसी पखवाड़े में पहली सूची घोषित की जा सकती है।

Share:

संभलकर चलना, 6 चौराहों पर आज बन सकते हैं चालान

Thu Aug 3 , 2023
इंदौर। चालानी कार्रवाई से दूर यातायात पुलिस आज से इंदौर में फिर से रेड लाइट (Red Light) उल्लंघन के साथ ही तेज गति से वाहन चलाने वालों के चालान बनाएगी। आज से 6 चौराहों पर टीमें तैनात होंगी, जो हेलमेट ना पहने वाहन चालकों पर भी चालानी कार्रवाई करेगी। कार्रवाई के लिए यातायात पुलिस (Traffic […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved