img-fluid

एफआईआर होने के बाद श्वेता तिवारी ने मांगी माफी, सफाई में ये बात कही

January 29, 2022

मुंबई। एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के हाल के बयान ने तूफान ही खड़ा कर दिया. ब्रा को लेकर दिए गए बयान (statement about bra) की वजह से एक्ट्रेस का खूब विरोध हो रहा है लेकिन अब उनका एक बयान सामने आया है. जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्होंने क्यों ऐसी बातें कहीं. ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के इस स्टेटमेंट पर उनके खिलाफ FIR तक दर्ज हो गई है. भोपाल (Bhopal) के श्यामला हिल्स पुलिस स्टेशन में श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के खिलाफ IPC की धारा 295(A) के तहत केस फाइल हुआ है. एक्ट्रेस पर ऐसा बयान के जरिए धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप(accused of inciting religious sentiments) लगा है. इस पर पूरे एक दिन बाद श्वेता तिवारी का आधिकारिक बयान आया है, जिसे विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.


मीडिया को दिए अपने स्टेटमेंट में श्वेता (Shweta Tiwari) ने लिखा, ‘यह मेरे संज्ञान में आया है कि मेरे एक सहयोगी से कहीं मेरी बातों को जोकि संदर्भ से बाहर थीं, को गलत समझा गया. अगर मेरे बयान का संदर्भ समझा जाता तो मैंने भगवान के संदर्भ में सौरभ राज जैन को रखते हुए कहा था जोकि एक देवता की लोकप्रिय भूमिका के संदर्भ में था.लोग किरदारों के नामों को अभिनेताओं से जोड़ते हैं और इसलिए, मैंने मीडिया के साथ अपनी बातचीत के दौरान इसे एक उदाहरण के रूप में इस्तेमाल किया.’
श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) ने आगे कहा, ‘ हालांकि, इसे पूरी तरह से गलत समझा गया है जो काफी दुखद है. मैं खुद ईश्वर में इतनी आस्था रखती हूं, मैं कुछ भी ऐसा कहने की सोच भी नहीं सकती, जिससे लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचे. कृपया आश्वस्त रहें, शब्दों या कार्यों से किसी को चोट पहुंचाने का मेरा इरादा कभी नहीं रहा है. इसलिए, मैं विनम्रतापूर्वक उस चोट के लिए माफी मांगना चाहती (want to apologize) हूं जो मेरे बयान से अनजाने में बहुत से लोगों को पहुंची है.’
दरअसल, ये सारा विवाद तब शुरू हुआ जब भोपाल में अपनी अपकमिंग वेब सीरीज के लॉन्च इवेंट में स्टारकास्ट के साथ श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) पहुंचीं थीं. यहां हंसी मजाक में उन्होंने मीडिया के सामने ही कह डाला, ‘ ‘मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे हैं’. फिर क्या था देखते ही देखते इस बयान पर हंगामा हो गया. राजनीतिक गलियारों में भी श्वेता के बयान की चर्चा होने मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने श्वेता के बयान की निंदा की. साथ ही श्वेता पर केस भी दर्ज हो गया.

Share:

Punjab Elections : सिद्धू के मंसूबों पर फिर सकता है पानी, मुख्यमंत्री उम्मीदवार के लिए चन्नी की दावेदारी मजबूत

Sat Jan 29 , 2022
नई दिल्ली। पंजाब विधानसभा चुनाव (Punjab Assembly Elections) में कांग्रेस मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार जल्द घोषित करेगी। पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी खुद ऐलान कर चुके हैं कि पार्टी सभी की पसंद के सीएम उम्मीदवार का नाम सबके सामने रखेगी। ऐसे में यह सवाल लाजिमी है कि क्या पार्टी चुनाव के बीच मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved