img-fluid

मारपीट के बाद चक्काजाम

June 30, 2023

जबलपुर। सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले एक विडियो जमकर वायरल हुआ था, जिसमें प्राईवेट बस संचालकों द्वारा मेट्रो बस चालकों से मारपीट का मामला सामने आया था। जि़सकी पाटन थाने में मेट्रो बस चालकों द्वारा शिकायत की गई थी। लेकिन मेट्रो बसचालकों का कहना है कि पुलिस ने इसपर कोई कार्रवाई नहीं की। यही नहीं बीते दिन एक बार फिर जब मेट्रो बस पाटन पंहुची तो प्राईवेट बस संचालकों द्वारा फिर से मारपीट की गई। जिसमें मेट्रो बस के कन्डक्टर को चोट भी आई।


इस घटना के बाद मेट्रो बसचालकों ने पाटन चौराहे पर 7 से 8 बसों को खड़ी करके चक्काजाम कर प्रर्दशन किया। जि़ससे 2 से 3 घंटे वाहनों का आवागमन थम गया। इसके बाद सक्रिय पुलिस ने मेट्रो बसचालकों को समझाईश दी। थाने पहुंचकर घायल कन्डक्टर को मुलाहजा के लिए पाटन हॉस्पिटल पहुंचाया। इसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज की। प्राईवेट बस संचालकों ओर मेट्रो बस संचालक की आपसी सहमती से समझौता कराने की कोशिश जारी है।

Share:

अब तक 11 इंच...नहीं टूट रही आषाढ़ की झड़ी

Fri Jun 30 , 2023
लगातार बारिश में दिनचर्या अस्त-व्यस्त, जगह-जगह भरा पानी, सड़कों पर कीचड़-गंदगी से चलना मुश्किल, मूसलाधार बारिश की उम्मीद जबलपुर। प्रदेश में मानसून की सक्रियता के चलते शहर में भी गुरूवार-शुक्रवार की दरमियान रात में रूक-रूक कर बारिश जारी रही। हालांकि गुरुवार रात में झमाझम बारिश हुई, शुक्रवार सुबह से बारिश पर थोड़ा विराम लगा, लेकिन […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved