इंदौर। राऊ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ट्रेजर फेंटेसी कॉलोनी (Treasure Fantasy Colony) में सिक्योरिटी गार्ड (security guard) और उसके साथियों द्वारा दो आदिवासी भाइयों के साथ की गई बर्बरतापूर्वक मारपीट (brutally assaulted) की घटना से आक्रोशित धरमपुरी (DharamPuri) के कांग्रेसी विधायक पांचीलाल मेड़ा (Congress MLA Panchilal Meda) ने कल रात पुलिस अफसरों पर जमकर भड़ास निकाली। उन्होंने कहा कि बदमाशों पर पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा है। लगातार आदिवासी भाइयों पर हमले की घटनाएं हो रही हैं। मिली जानकारी के अनुसार कल रात धरमपुरी विधायक मेड़ा अपने समर्थकों के साथ राऊ थाने पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने मौजूदा अधिकारी एडिशनल डीसीपी जयवीरसिंह भदोरिया, एसीपी रुबीना असवानी और थाना प्रभारी से कहा कि यह कैसी पुलिस जिसके सामने आदिवासियों के साथ घिनौनी हरकत की जा रही है।
बदमाशों को पुलिस का कोई खौफ नहीं रहा। लगातार अत्याचार की घटनाएं बढ़ी हैं। इस पर एसीपी रुबीना असवानी ने विधायक को बताया कि 3 घंटे में घटना में शामिल आरोपियों का ना सिर्फ पुलिस ने पता लगा लिया, बल्कि उनकी गिरफ्तारी भी कर ली। उन पर बड़ी धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। बताया जा रहा है कि घटना के बाद पिटाई का शिकार हुए अंतरसिंह पिता मानसिंह डाबर और उसके भाई शंकर ने थाने में रिपोर्ट तक दर्ज नहीं कराई थी और इधर-उधर अपने रिश्तेदारों और अन्य लोगों से बातचीत करते रहे। राऊु और राजेंद्र नगरथाने के बीच भी सीमा को लेकर काफी देर तक मामला उलझा रहा।
कल रात 1.30 बजे तक पुलिस के कई अधिकारी राहु थाने पर डटे रहे। ज्ञात रहे कि पिटाई कांड में पुलिस ने अभी तक चार आरोपी जयपाल बघेल, सिक्योरिटी गार्ड सुमित चौधरी, के अलावा घनश्याम तथा प्रेम सिंह परमार को गिरफ्तार किया है। एसीपी ने बताया कि अब तक 3 सीसीटीवी कैमरो से फुटेज निकाले गए हैं। उनमें 4 लोग मारपीट करते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस का कहना है कि यदि इनके अलावा कुछ और लोगों के चेहरे आते हैं तो उनके विरुद्ध भी कार्रवाई होगी।
आदिवासी युवक ने की थी गाली गलौज
पुलिस का कहना है कि ट्रेजर फेंटेसी में हुई मारपीट की घटना के पहले आदिवासी युवक अंतर सिंह का इस घटना में बनाए गए आरोपी जयपाल से विवाद हुआ था। पुलिस ने बताया कि अंतर डाबर शराब के नशे में था जब वह अपनी बाइक से गिरा तो किसी ने उसकी मदद नहीं की जयपाल से भी उसने मदद मांगी थी जब उसे नहीं उठाया गया तो वह गाली गलौज करने लगा। इस पर विवाद बढ़ गया था और अन्य लोग भी वहां आ गए थे।
सीसीटीवी कैमरों, मोबाइल की जांच
डीसीपी आदित्य मिश्रा ने बताया कि पुलिस इस मामले में कई बिंदुओं को जांच कर रही है तमाम सीसीटीवी कैमरो तथा मोबाइल से फुटेज निकाले जा रहे हैं यदि किसी ने उन्हें डिलीट कर दिया होगा तो तो भी उन्हें रिकवर करने के प्रयास किए जाएंगे। जांच में कोई और चेहरे सामने आते हैं तो उन पर भी बड़ी धाराओं में प्रकरण दर्ज किए जाएंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved