• img-fluid

    भीषण हमले के बाद जंग से पीछे हटे हिज्बुल्लाह और इजरायल, जानिए क्या है वजह

  • August 27, 2024

    तेल अवीव. इजरायल (Israel) और हिज्बुल्लाह (Hezbollah) के बीच रविवार को हुए भीषण हमले (Fierce attacks) के बाद दोनों जंग के पीछे हट गए हैं. रविवार की रात ही हिज्बुल्लाह चीफ शेख हसन नसरल्लाह (Hezbollah Chief Sheikh Hassan Nasrallah) ने ऐलान कर दिया था कि अब उनकी तरफ से कोई हमला नहीं किया जाएगा. इसके बाद सोमवार से इजरायल ने भी उस पर अटैक बंद कर दिया है. बताया जा रहा है कि कतर में अमेरिका (America) के पहल पर सीजफायर पर बातचीत चल रही है. यही वजह है कि दोनों उसे प्रभावित नहीं होने देना चाह रहे हैं. हालांकि, दोनों ही तरफ से प्रतिक्रिया सामने आई है. दोनों के ही अपने-अपने दावे हैं. हिज्बुल्लाह चीफ ने कहा कि उन्होंने सैकड़ो रॉकेटों और ड्रोनों से बौछार कर एक इजरायली सैन्य सेंटर को निशाना बनाया है. उन्होंने इजरायल के दावों का भी खंडन किया है.



    हिजबुल्लाह के मुताबिक, इजरायल के हमलों से उनका कोई नुकसान नहीं हुआ है. ये हमला पिछले महीने बेरूत में उनके शीर्ष कमांडर फौद शुकुर का बदला लेने के लिए था. वहीं इज़रायली सेना ने अलग ही दावा किया है. आईडीएफ चीफ हगारी ने कहा कि रविवार को हिज्बुल्लाह, इजरायल के किसी भी सैन्य अड्डों को निशाना बनाने में कामयाब नहीं रहा है. उसके सारे रॉकेट को हवा में मार गिराया गया.

    जंग से पीछे हट गए हिज्बुल्लाह और इजरायल

    उन्होंने ये भी दावा किया है कि इजरायली हमले में हिज्बुल्लाह के 6 आतंकी मारे गए हैं, जिसमें हिजबुल्लाह ने तीन की जानकारी दी है. वहीं अमेरिका की इस पूरे मामले पर नजर बनी हुई है. उसने इजरायल और हिज्बुल्लाह के बीच तनाव को खत्म करने की बात कही है. हालांकि इस बीच इजरायल और हिज्बुल्लाह दोनों की तरफ से संकेत मिले हैं कि वो युद्ध को और ज्यादा नहीं भड़काएंगे.

    हिज्बुल्लाह के नेता ने कहा- अभी हमला नहीं करेंगे

    इजरायल के जोरदार हमले के बाद ही हिज्बुल्लाह ने अपने कदम पीछे खींच लिए हैं. हिज्बुल्लाह नेता शेख हसन नसरल्लाह ने रविवार को टेलीविज़न पर अपने संबोधन में कहा कि उनकी तरफ से इजरायल पर हमला नहीं होगा. उनका कहना है कि कतर में गाजा में चल रहे जंग के सीजफायर पर बात चल रही है. ऐसे में वो उसे बाधित नहीं करना चाहता, इसलिए अभी इजरायल पर हमले नहीं करेगा.

    इजरायल-हिज्बुल्लाह के बीच हुई थी जबरदस्त जंग

    रविवार को हिज्बुल्लाह ने इजरायल पर ड्रोन से एक साथ 320 हमले किए और 11 मिलिट्री ठिकानों को टारगेट किया. इसके जवाब में इजरायल ने भी लेबनान में 100 से ज्यादा ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर दिया. इसके बाद तेल अवीव में प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा था, “जो हुआ वो कहानी का अंत नहीं है. हिज्बुल्लाह ने रॉकेट और ड्रोन से इजराइल पर हमला करने की कोशिश की है.”

    नेतन्याहू ने कहा- हमने रॉकेट को हवा में उड़ाया

    नेतन्याहू ने आगे कहा था, ”हमने आईडीएफ को खतरे को दूर करने के लिए जरूरी ऑपरेशन चलाने का निर्देश दिया है. हमारी सेना ने सैकड़ों रॉकेटों को हवा में ही नष्ट कर दिया है, जो हमारे नागरिकों और सुरक्षा बलों पर हमले के लिए डिज़ाइन किए गए थे. हम हिज्बुल्लाह पर विनाशकारी प्रहार कर रहे हैं. तीन सप्ताह पहले, हमने इसके चीफ-ऑफ-स्टाफ़ को खत्म कर दिया था. आज हमले को विफल कर दिया.”

    हिज्बुल्लाह के बड़े कमांडर को मार गिराया

    बताते चलें कि चार दिन पहले भी इजरायली सेना ने दक्षिणी लेबनान में हिज्बुल्लाह के 10 ठिकानों को निशाना बनाया था. इसमें एक बच्चे समेत 8 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इजरायली सेना ने इस हमले में हिजबुल्लाह की ड्रोन और रॉकेट यूनिट के एक संचालक मोहम्मद महमूद नजेम को मारने का दावा किया. हिज्बुल्लाह ने भी नजेम की मौत की पुष्टि कर दी थी.

    Share:

    अब शिकायतों का निराकरण 21 दिन में होगा, PM मोदी के निर्देश के बाद विभाग अलर्ट

    Tue Aug 27 , 2024
    नई दिल्‍ली । देश के नागरिकों (citizens of the country)की शिकायतों का निराकरण(Redressal of grievances) अब 21 दिनों के भीतर (within days)करना होगा। पहले यह समयसीमा 30 दिन की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) के निर्देश के बाद सोमवार को प्रशासनिक सुधार और लोक शिकायत विभाग (डीएआरपीजी) द्वारा सभी सरकारी विभागों को यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved