• img-fluid

    ‘द फैमिली मैन 2’ के बाद इस फिल्म में एक्शन करेंगी सामंथा रुथ प्रभु, खतरनाक स्टंट से उड़ा देंगी होश!

  • March 20, 2022

    नई दिल्ली: साउथ फिल्मों की एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) अपनी आने वाली फिल्म ‘यशोदा’ में खतरनाक स्टंट करती नजर आएंगी. सामंथा को स्टंट और एक्शन की ट्रेनिंग देने के लिए हॉलीवुड के फेमस स्टंटमैन यानिक बेन (Yanik Ben) को लाया गया है. इससे पहले सामंथा ने यानिक के साथ पॉपुलर वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ में काम किया था.

    हॉलीवुड स्टंटमैन संग करेंगी काम
    ‘यशोदा’ में सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) मुख्य भूमिका मे नजर आएंगी. सामंथा एक बार फिर यानिक बेन के साथ काम करने को लेकर बहुत एक्साइटेड हैं. उन्होंने यानिक बेन के साथ अपनी एक फोटो भी पोस्ट की है जो चर्चा में है. ‘यशोदा’ का निर्देशन फेमस डायरेक्टर जोड़ी हरि-हरीश कर रहे हैं. शिवलेंका कृष्ण प्रसाद द्वारा निर्मित ‘यशोदा’ में तमिल एक्ट्रेस वरलक्ष्मी सरथकुमार भी अहम भूमिका में होंगी.


    पैन इंडिया लेवल पर रिलीज होगी फिल्म
    फिल्म ‘यशोदा’ एक साइंस फिक्शन-थ्रिलर फिल्म है जिसका कुल बजट 30 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. फिल्म को श्रीदेवी मूवीज के बैनर तले बनाया जा रहा है. हिंदी बेल्ट में साउथ की फिल्मों की बढ़ती मांग की वजह से मेकर्स ‘यशोदा’ को पैन इंडिया स्तर पर रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं. इसे तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ के साथ-साथ हिंदी में भी रिलीज करने की तैयारी हैं.

    फिल्म के लिए इतने करोड़ रुपये
    मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म के लिए सामंथा (Samantha Ruth Prabhu) ने 3 करोड़ रुपये बतौर फीस लिए हैं. इससे पहले वह एक फिल्म के लिए 2 करोड़ रुपये चार्ज करती थीं लेकिन ‘द फैमिली मैन 2’ की सक्सेस के बाद उन्होंने अपनी फीस बढ़ा दी है. पिछली बार सामंथा रुथ प्रभु फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ में नजर आई थीं. उन्होंने आइटम सॉन्ग ‘ओ अंटावा’ पर धमाकेदार डांस किया था. सिर्फ इस एक गाने के लिए सामंथा ने 1.5 करोड़ रुपये लिए थे.

    Share:

    The Kashmir Files देखने के बाद अनुपम खेर की मां ने बयां किया दर्द, बताया- घाटी में हुई थी छोटे भाई की मौत

    Sun Mar 20 , 2022
    नई दिल्ली: ‘द कश्मीर फाइल्स’ (The Kashmir Files) बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन कर रही है. ये फिल्म 8वें दिन ही 100 करोड़ के क्लब शामिल हो चुकी है. मूवी में अनुपम खेर (Anupam Kher) ने अहम रोल निभाया है. वह खुद भी कश्मीरी पंडित हैं और अब उन्होंने फिल्म की कामयाबी को लेकर अपनी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved