जयपुर । एग्जिट पोल आने के बाद (After the Exit Poll) राजस्थान में (In Rajasthan) कांग्रेस और बीजेपी (Congress and BJP) निर्दलीय और अन्य दलों के नेताओं से (Leaders of Independent and Other Parties) संपर्क में जुट गई (Started Contacting) । राजस्थान विधानसभा चुनावों के नतीजे रविवार सुबह से आना शुरू होंगे, लेकिन एग्जिट पोल में असमंजस की स्थिति और किसी भी दल को बहुमत नहीं मिलने की आशंका से भाजपा व कांग्रेस की नींद उड़ गई है। बहुमत हासिल करने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी व प्रभारी अरूण सिंह ने निर्दलीय व अन्य दलों के नेताओं से संपर्क साधना शुरू किया है। इस बात की पुष्टि बागी व निर्दलीय प्रत्याशियों ने की है।
दरअसल एक दिन पहले आए एग्जिट पोल में 11 में से दो ने कांग्रेस और 9 ने बीजेपी को बहुमत के करीब बताया है। भाजपा और कांग्रेस काे आशंका है कि 85 से 90 सीटें आने पर अन्य जीते हुए विधायकों की जरूरत पढ़ सकती है। ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस प्रभारी सुखविंदर सिंह रंधावा और भाजपा में प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी व प्रभारी अरूण सिंह ने निर्दलीय, बागियों को फोन कर संपर्क साधना शुरू कर दिया है। भाजपा और कांग्रेस के बागी उम्मीदवारों ने इस बात की पुष्टि की है। उन्होंने किसी भी नेता का नाम नहीं बताया, लेकिन रात से ही दोनों ही पार्टियों के नेताओं के फोन आना शुरू हो गए हैं।
आपको बता दें कि राजस्थान में 25 नवंबर को 199 सीटों के लिए मतदान हुआ था। मतदान प्रतिशत के आधार पर अलग अलग कयास लगाए जा रहे थे। एग्जिट पोल में भी बहुत ज्यादा स्थिति स्पष्ट नहीं हो सकी है। भाजपा और कांग्रेस के आलाकमान अपने हिसाब से समीकरण बैठकाकर निर्दलीयों से बातचीत कर रहे हैं। रविवार सुबह से वोटों की गिनती शुरू होगी और दोपहर तक स्थिति साफ हो जाएगी कि राजस्थान में किसका राजतीलक होने वाला है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved