लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election) के समापन के बाद समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ईवीएम को लेकर के सवाल उठाया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि बिना सुरक्षाबलों के ईवीएम मशीनों (EVM Machines) को ले जाया जा रहा है और मशीनों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने की जानकारी भी प्रत्याशियों को नहीं दी जा रही है।
अखिलेश यादव ने सवाल किया है कि क्या वोटों की चोरी की जा रही है? अखिलेश ने चुनाव आयोग (Akhilesh on Election Commission) पर भी कई गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि आयोग के अधिकारियों पर उन्हें भरोसा नहीं है। लखनऊ में प्रेस वार्ता करते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, EVM को बिना सुरक्षा के शिफ्ट किया जा रहा है। बिना प्रत्याशी की जानकारी के आप EVM मूव नहीं कर सकते हैं। अगर आप EVM मूव कर रहे हैं तो जो प्रत्याशी हैं, उनको बताना चाहिए।
अखिलेश यादव ने कहा, ‘जो जमीन पर चुनाव चल रहा है, वो बीजेपी के खिलाफ था। जो एग्जिट पोल आए हैं, मैं इस पर बोलना नहीं चाहता था, लेकिन एग्जिट पोल धारणा बना रहे हैं। सपा मुखिया ने कहा, ये लोकतंत्र की आखिरी लड़ाई है। यूपी का चुनाव लोकतंत्र का आखिरी चुनाव है। इसके बाद तो जनता को क्रांति करनी पड़ेगी, तभी बदलाव होगा। जब तक काउंटिंग ना हो जाए तो तब तक जहां पर मशीनें रखी हैं, वहां किसी का आना जाना ना हो।
अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा, ‘जितने एग्जिट पोल हुए हैं वो इसलिए हुए हैं कि ये अगर ये (बीजेपी) चोरी भी करें तो किसी को पता भी ना चलें। जहां बीजेपी हार रही हो, वहां पर स्लो काउंटिंग हो और रात तक काउंटिंग ले जाई जाए। मैं तो नौजवानों से अपील करूंगा कि कम से कम तीन दिन लोकतंत्र के प्रहरी बनाकर EVM की सुरक्षा करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved