इंदौर के नेताओं में एक राय बन जाए तो जल्द हो जाए कार्यकारिणी का गठन
इन्दौर। इंदौर नगर (Indore Nagar) और जिले की कार्यकारिणी को लेकर इंदौर से लेकर भोपाल ( Bhopal) तक सरगर्मी शुरू हो गई है। जल्द ही कार्यकारिणी की घोषणा की जा सकती है, क्योंकि प्रदेश संगठन (State Organization) ने कई जिलों की कार्यकारिणी (Executive) पर अंतिम मुहर (Final Seal) लगाकर घोषित कर दी है।
उज्जैन (Ujjain) और देवास (Dewas) जिले की कार्यकारिणी का गठन पिछले दिनों कर दिया गया है। भोपाल से ही इसकी घोषणा की गई है। इसको देखते हुए माना जा रहा है कि इंदौर जिले और नगर की कार्यकारिणी को भी अब जल्द घोषित कर दिया जाए। दोनों कार्यकारिणी के अध्यक्ष बनाए 13 महीने हो गए हैं और पांच महीने पहले कार्यकारिणी के लिए रायशुमारी भी हो गई है। बताया जा रहा है कि बड़े नेताओं की एक राय नहीं बन पाने के कारण कार्यकारिणी को रोक दिया गया है। इंदौर में भाजपा की राजनीति में अलग-अलग गुट हैं और अब मंत्री तुलसी सिलावट के साथ आए समर्थकों का गुट भी हो गया है। मंत्री होने के कारण उनकी राय को तवज्जो देना पार्टी की मजबूरी है। इसी कारण अभी तक कार्यकारिणी का गठन अटका है, लेकिन अब जल्द ही इसे घोषित करने की तैयारी है।
खंडवा में मोघे की सक्रियता लेकिन चिटनीस भाजपा में दमदार उम्मीदवार
खंडवा ( Khandwa) लोकसभा उपचुनाव भाजपा स्थानीय उम्मीदवार को ही आगे रखकर लड़ सकती है। इसमें सबसे आगे नाम पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस (Archana Chitnis) का है, जो पिछला विधानसभा चुनाव हार चुकी हैं। वहीं पूर्व सांसद और महापौर कृष्णमुरारी मोघे (Krishnamurari Moghe) भी खंडवा से अंदरूनी तौर पर दावेदारी कर रहे हंै। कांग्रेस से जहां अरुण यादव (Arun Yadav) का नाम लगभग तय माना जा रहा है, वहीं भाजपा अभी अपने पत्ते खोलने के पक्ष में नहीं है। खंडवा लोकसभा में भले ही नामों को लेकर कयास लगाए जा रहे हों, लेकिन भाजपा ने जाहिर तौर पर अभी इस सीट को लेकर किसी प्रकार की चर्चा नहीं की है। हालांकि दिवंगत सांसद नंदकुमारसिंह चौहान के पुत्र भी यहां से चुनाव लडऩा चाहते हैं, लेकिन अर्चना चिटनीस भी अपना दावा मजबूत किए हुए हैं। हालांकि चिटनीस और चौहान की राजनीतिक पटरी कभी नहीं बैठी। इसके साथ ही मोघे भी कई बार खंडवा और उससे जुड़े क्षेत्रों में सक्रियता दिखा चुके हैं। वे लगातार खंडवा के दौरे कर रहे हैं। बताया तो यह भी जा रहा है कि भोपाल में बड़े नेताओं को उन्होंने यहां से चुनाव लडऩे की मंशा भी जाहिर कर दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved