संगठन महामंत्री हितानंद ने 1 नंबर विधानसभा के सभी जवाबदारों की बैठक बुलाई
इन्दौर। नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Elections) में कम मतदान (Voting) होने और कइयों के नाम नहीं मिलने के मामले में भाजपा (BJP) अब गंभीरता से काम करेगी। दूसरी ओर मतदाता सूची (Voter List) के नामों को आधार से जोडऩे का काम चल रहा है, उसी में अब भाजपाई भी मदद करेंगे। कल इंदौर आए भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री ने भाजपा के पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की बैठक में कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र के बूथ पर जाकर यह व्यवस्था संभालें, वहीं उन्होंने सितम्बर माह में होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी भी दी।
कल भाजपा के प्रदेश महामंत्री हितानंद शर्मा (Hitanand Sharma), प्रदेश महामंत्री भगवानदास सबनानी (Bhagwandas Sabnani) इंदौर आए हुए थे। वे विधायक संजय शुक्ला के पिता वरिष्ठ भाजपा विष्णुप्रसाद शुक्ला के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने भी गए। उसके बाद रात को यहीं रुके। रात को उन्होंने भाजपा कार्यालय पर सबसे पहले विधानसभा एक के पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता और सभी पार्षदों के साथ-साथ पदाधिकारियों को बुलाया और उनसे चर्चा की। हालांकि इस बैठक को एक अनौपचारिक बैठक बताया जा रहा है। बैठक में उन्होंने कहा कि जो पार्षद अभी चुने गए हैं, वे आम लोगों के कामों पर ध्यान दें और सरकार ने जो योजना बनाई हैं, उसका लाभ दिलाने में मदद करें, इससे लोग उनसे जुड़ते जाएंगे। इसके बाद उन्होंने कहा कि पिछले निगम चुनाव में कहीं-कहीं मतदाता सूची में गड़बड़ी सामने आई थी और उसी के कारण कई मतदाता अपने मताधिकार से वंचित हो गए थे। इसका हमें अब विशेष ध्यान रखना है। प्रशासन कीओर से मतदाता सूची को आधार कार्ड से जोडऩे का काम चल रहा है, ताकि फर्जीवाड़ा ना हो। इसमें हमें मदद करना है। इसके तुरंत बाद प्रदेश पदाधिकारियों और हारे-जीते विधायकों की बैठक भी बुला ली, जिसमें वरिष्ठ नेता कृष्णमुरारी मोघे भी शामिल हुए। बैठक में उन्होंने यही बात कही कि आने वाले दिनों में हमें मतदाता सूची के सत्यापन का कार्य करना है। बैठक की कोई अधिकृत जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन यह भी कहा जा रहा है कि अगले माह आने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर पार्टी कई कार्यक्रम लाने वाली है, जिससे वे आम जनता में पहुंचे सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved