जबलपुर। अधारताल एवं गोरखपुर थाना क्षेत्र में विवाद के बाद चाकूबाजी की घटनाएं सामने आई हैं। अधारताल थाने में बीती रात शंकरलाल मेहतर उम्र 63 वर्ष निवासी महाराजपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात लगभग 8:30 बजे उसका कुत्ता मोहन केवट की बकरी पर दौड़ा तो मोहन केवट कुत्ते को पत्थर मारने लगा। इसी बात पर मोहन केवट, कृष्णा केवट अपने 2 साथियों के साथ मिलकर उसके साथ गाली गलौज करने लगा। जब उसने गालियां देने से मना किया तो उसके साथ मारपीट करने लगे और किसी धारदार हथियार से हमलाकर उसके सिर में चोट पहुॅचा दी। नरेश कुमार बीच बचाव करने आया तो मोहन एवं कृष्णा ने धारदार हथियार से हमलाकर नरेश के सिर में चोट पहुॅचा दी। इसके बाद चारों जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।
मोबाईल को लेकर उपजा विवाद
ऐसे ही गोरखपुर थाने में दीपक दुबे उम्र 32 वर्ष निवासी हाथीताल कालोनी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बीती रात लगभग 9-30 बजे अपने साले अरूण पाण्डे एवं ससुर रामभरत पाण्डे को खाना देने उनके घर हाथीताल गया था। तभी उसका साला अरूण पाण्डे बोला कि तुम मुझे मोबाइल देने के लिये बोले थे जो नही दिये। उसी बात पर अरूण पाण्डे विवाद करने लगा। उसने विवाद करने से मना किया तो गाली गलौज करते हुये अरूण पाण्डे ने रॉड से हमलाकर सिर में चोट पहुॅचा दी तथा उसका मोबाइल तोड़ दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की गिरफ्तार कि प्रयास शुरु कर दिए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved