img-fluid

तोडफ़ोड़ के बाद दुकानों का भंगार बीनने वालों की भीड़, हुए विवाद, पहुंची पुलिस

January 25, 2022

  • कई दुकानों में सामान भरा था, देर रात तक सामान उठाने की जद्दोजहद चलती रही

इंदौर। कल भंडारी ब्रिज (Bhandari Bridge) से कुलकर्णी भट्टा के बीच बाधक मकान-दुकानों के हिस्से हटाने के बाद देर रात तक वहां बार-बार विवाद चलते रहे, क्योंकि भंगार बीनने वालों की भीड़ वहां पहुंच चुकी थी। दो से तीन बार विवाद हो गए और मामला पुलिस तक पहुंच गया।


कल निगम के रिमूवल अमले ने भंडारी ब्रिज के समीप माता मंदिर के समीप (Near Mata Mandir) से कार्रवाई अभियान शुरू किया और दुकानों को पोकलेन व जेसीबी (JCB) की मदद से ढहाया जाने लगा। इसके बाद वहां कई दुकानें, जिनमें सामान भरा था, तोड़ दी गईं। तोड़ी गई दुकानों में रखा सामान और भंगार बीनने के लिए कई लोगों की भीड़ रात में वहां पहुंच गई थी। भंगार बीनने वालों को कुछ लोगों ने पकड़ लिया और इस बात को लेकर जमकर विवाद हो गया। मामले की सूचना मिलने पर परदेशीपुरा थाने (Pardeshipura Police Station) से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और सबको वहां से हटाया। कई लोग वहां अलाव जलाकर सामान चोरी न हो, इसके लिए बैठे रहे। कई लोग रात में ही दुकानों का सामान हटाने की जुगत में लगे थे।

रातभर मलबा उठाने का काम चलता रहा
नगर निगम ने दिन में तोडफ़ोड़ की कार्रवाई करने के बाद वहां मलबा उठाने के लिए वर्कशॉप विभाग (workshop department) से कई डंपरों को लगाया था। रातभर डंपरों से वहां से मलबा उठाकर ट्रेंचिंग ग्राउंड भेजा जाता रहा। अभी भी कई स्थानों पर मलबे का ढेर है, जिन्हें रात में हटाया जाएगा।

Share:

Train Accident: राजस्थान के जैसलमेर में मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतरे, पटरियां हुई क्षतिग्रस्त

Tue Jan 25 , 2022
जयपुर: राजस्थान के जैसलमेर में मंगलवार सुबह रेल हादसा हो गया, जिसमें मालगाड़ी के 15 डिब्बे पटरी से उतर गए. यह हादसा थैयात हमीरा और जेठा चांधन रेलवे स्टेशन के बीच हुआ. हादसे की वजह से जैसलमेर-जोधपुर के बीच रेल यातायात अवरुद्ध हो गया. रेलवे ने कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. जैसलमेर के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved