नई दिल्ली: टीम इंडिया और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत ने कमाल कर दिया. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने 151 रनों से अपने नाम किया. इस जीत का श्रेय पूरी टीम को जाता है, जिसमें हर खिलाड़ी ने अपना बेस्ट दिया और मुकाबले का रुख टीम इंडिया ने अपनी तरफ कर लिया. इस टेस्ट के दौरान दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर थी, ऐसे में प्लेयर्स में जोश की कोई कमी नहीं थी, जिसके चलते कई बार खिलाड़ियों के बीच भिड़ंत देखने को मिली.
दूसरी पारी में बुमराह जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे थे तब बटलर से उनकी बहस हुई और कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) गुस्से से आग बबूला हो गए. फिर जब दूसरी पारी में इंग्लैंड बल्लेबाजी करने उतरी उसके बाद विराट कोहली अलग ही अंदाज में नजर आए और उन्होंने इंग्लिश खिलाड़ियों के लिए खेलना मुश्किल कर दिया.
कोहली पर बोले जो रूट
टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) मैदान पर खूब जोश में दिखाई दिए. इंग्लैंड के कप्तान जो रूट (Joe Root) से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली का स्टाइल और चीजों को करने का उनका तरीका निश्चित रूप से मेरे क्रिकेट खेलने के तरीके के अलग है. विराट और उनकी टीम को जीत का पूरा श्रेय. वो किसी इमोश्नल पहलू पर आ गए थे जिससे उनको रणनीतिक रूप से बढ़त मिली और साथ ही गेम में बने रहने का मौका भी मिला’.
खिलाड़ियो के बीच कोई नफरत नहीं है: रूट
जो रूट (Joe Root) ने आगे कहा, ‘टीम इंडिया ने एक टीम के रूप में अच्छा खेले, उन्होंने मौके बनाए और मौके पर उसे अपने फायदे के लिए इस्तेमाल किया. जहां तक मेरा सवाल है, मुझे नहीं लगता कि मैदान पर मौजूद किसी भी खिलाड़ी के बीच कोई नफरत है’.
5 मैचों की टेस्ट सीरीज में भारत आगे
भारत और इंग्लैंड (IND VS ENG) के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला ड्रॉ रहा, वहीं दूसरे मैच में विराट कोहली की टीम इंडिया ने मैच 151 रनों से अपने नाम किया. जिसके बाद भारतीय टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. बता दें कि अब सीरीज का तीसरा मैच 25 अगस्त को लीड्स के मैदान पर खेला जाएगा. जिसके बाद चौथा मैच 3 सितंबर और पांचवा मैच 10 सितंबर को खेला जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved