नई दिल्ली। पाकिस्तान का एशिया कप 2022 का आगाज भारत से मिली हार के साथ हुआ। रोमांचक मुकाबले के आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या ने छक्के के साथ टीम इंडिया को जीत दिलाई। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 148 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे टीम इंडिया ने 5 विकेट शेष रहते हासिल कर लिया। पाकिस्तान की इस हार के बाद पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने महिला पत्रकार को लेकर एक ट्वीट किया जिसके बाद विवाद शुरू हो गया है।
सरफराज ने ट्वीट करते हुए लिखा था ’17वें ओवर में 5 फील्डर स्लो ओवर रेट के कारण सर्कल के अंदर थे और एक तथाकथित महिला पत्रकार ने नेशनल टीवी पर एक फाइटिंग मैच के बाद पाकिस्तान टीम को कोसते हुए कहा था कि ना रन करते हैं ना कैच पकड़ते है, कमल है भाई।’
मैच के दौरान दोनों टीमों के कप्तानों द्वारा तय समय पर पूरे ओवर नहीं किए जाने के बाद टीम को सजा दी गई थी। जिसकी वजह से आखिरी के तीन ओवर में 30 गज के घेरे में 4 की जगह 5 फील्डर रखना जरूरी हो गया था।
एशिया कप में पाकिस्तान का अगला मुकाबला हांग कांग से 2 सितंबर को है, वहीं भारतीय टीम अपना अगला मैच इसी टीम के साथ 31 अगस्त बुधवार को खेलेगी। उम्मीद है दोनों टीमें सुपर 4 में जगह बनाएगी, अगर ऐसा होता है तो 4 सितंबर को एक बार फिर भारत बनाम पाकिस्तान भिड़ंत फैंस को देखने को मिल सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved