img-fluid

हार के बाद डेविड वार्नर ने कहा- मुझे अपनी टीम पर गर्व है,अगली बार करेगी बेहतर प्रदर्शन

November 09, 2020

दिल्ली कैपिटल्स से क्वालीफायर दो में 17 रन से हारकर आईपीएल से बाहर होने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा है कि उन्हें अपनी टीम पर गर्व है और यह टीम अगली बार बहुत बेहतर प्रदर्शन करेगी। हैदराबाद रविवार को दिल्ली के 20 ओवर में तीन विकेट पर 189 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर का पीछे करते हुये आठ विकेट पर 172 रन से ज्यादा नहीं बना पाया और 17 रन से हार गया। इस हार के साथ हैदराबाद का इस वर्ष के आईपीएल का सफर यहीं खत्म हो गया। फाइनल में दिल्ली और मुंबई का मुकाबला होगा।

वार्नर ने मैच के बाद कहा, “मुंबई एक महान टीम है, दिल्ली और आरसीबी भी बहुत अच्छी टीम है। हम आज जहां पहुंचे हैं उस पर मुझे गर्व है। नटराजन इस आईपीएल की खोज हैं। उनका प्रदर्शन असाधारण रहा। राशिद भी अद्भुत खेले। मनीष पांडे का प्रदर्शन भी असाधारण रहा। हर दृष्टिकोण से यह टूर्नामेंट बहुत अच्छा रहा।” उन्होंने कहा, “मैं हमारे सभी समर्थकों को धन्यवाद कहना चाहता हूं। सबसे मुख्य चीज मैदान पर खिलाड़ी की मनोस्थिति होती है। यदि मैदान पर आप कैच नहीं लेते हैं तो जीत नहीं सकते। हमें अगली बार इससे बहुत बेहतर प्रदर्शन करना होगा।।”

वार्नर ने कहा, “साहा और भुवी जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ियों के नहीं खेलने से कठिनाई हुई लेकिन अन्य खिलाड़ियों ने हमें यहां तक लाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमारे प्रशंसक बहुुत अच्छे हैं। मैंने रोशनी में डूबे एक पुल की तस्वीर देखी। हैदराबाद हमारा दूसरा घर है और फ्रेंचाइजी के मालिक परिवार की ही तरह हैं। उम्मीद है कि हम अगले वर्ष भारत में खेलेंगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।”

Share:

छलांग' के मुख्य अभिनेता राजकुमार राव ने पीटी शिक्षक के महत्व को किया हाईलाइट !

Mon Nov 9 , 2020
नई दिल्ली।  फिल्म ‘छलांग’ (Chhalaang) इस सप्ताह के अंत में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और उत्साह अपने चरम पर है। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर विशेष रूप से रिलीज की जाएगी और फिल्म के ट्रेलर ने पहले से ही बचपन की यादों को ताजा कर दिया […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved