नई दिल्ली । ब्रिटेन (Britain) की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन का पूरी दुनिया में शोक मनाया जा रहा है. उनके बाद ब्रिटेन की राजशाही की गद्दी पर उनके बेटे 73 वर्षीय किंग चार्ल्स (king charles) विराजमान हो गए हैं. हालांकि, जहां लोग एक तरफ दुख मना रहे थे तो दूसरी ओर सोशल मीडिया पर काफी यूजर्स ऐसे भी हैं, जो महारानी के निधन के बाद उन बेशकीमती चीजों (valuable things) की मांग कर रहे हैं, जिन्हें ब्रिटिश राज के समय भारत समेत कई अन्य देशों से कब्जे में ले लिया गया था. इन्हीं चीजों में कोहिनूर हीरा भी शामिल है, जिसको लेकर भारत में दशकों से चर्चा भी होती आई है.
टीपू सुल्तान की अंगूठी
टीपू सुल्तान की बेशकीमती अंगूठी को लेकर कहा जाता है कि ब्रिटिश सेना ने टीपू सुल्तान को युद्ध में हराने के बाद, उनके शव से इस अंगूठी को चुरा लिया था. कई मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा है कि उस अंगूठी को ब्रिटेन में एक नीलामी के दौरान बेच दिया गया. उसे खरीदने वाले का कभी कुछ पता नहीं चल पाया है.
एल्गिन मार्बल ( पार्थेनन पत्थर)
मीडिया रिपोर्ट्स और इतिहास में दर्ज जानकारी की मानें तो साल 1803 में लॉर्ड एल्गिन ने ग्रीस की ऐतिहासिक दीवार से पार्थेनन पत्थरों को हटवाकर लंदन भिजवा दिए थे. इसी के बाद इन पत्थरों को एल्गिन मार्बल भी कहा जाने लगा. साल 1925 से ग्रीस अपने कीमती पत्थरों को वापस मांग रहा है, लेकिन अभी तक इन पत्थरों को ब्रिटिश म्यूजियम में ही रखा गया है.
रोसेटा स्टोन
मिस्र के कई एक्टिविस्ट और पुरातत्वविद रोसेटा स्टोन की मांग कर चुके हैं. वर्तमान में रोसेटा स्टोन को भी ब्रिटिश म्यूजियम में रखा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, मिस्र के कई पुरातत्वविदों का दावा है कि रोसेटा स्टोन को ब्रिटेन ने चुराया था. ये स्टोन 196 बीसी से पहले के हैं. इतिहासकारों की मानें तो साल 1800 में फ्रांस से युद्ध जीतने के बाद ब्रिटेन ने यह स्टोन लूट लिया था.
ग्रेट स्टार ऑफ अफ्रीका डायमंड
ब्रिटिश राज के कब्जे में शामिल बेशकीमती चीजों में एक नाम ग्रेट स्टार ऑफ अफ्रीका डायमंड का भी है. इसे विश्व का सबसे लंबा हीरा कहा जाता है जो 530 कैरेट का है. आज के समय में इसकी कीमत करीब 400 मिलियन यूएस डॉलर है. बताया जाता है कि साल 1905 में अफ्रीका की किसी खदान से मिला था, जिसे किंग एडवर्ड VII के सामने पेश किया गया था.
सोशल मीडिया पर क्या कह रहे हैं लोग
कोहिनूर को लेकर सोशल मीडिया पर एक यूजर का कहना है कि यह दुनिया का सबसे महंगा हीरा है. यह हीरा 109 कैरेट में है, जिसका वजन 21.6 ग्राम है और अभी ये ब्रिटिश क्राउन का मुख्य डायमंड है. यूजर ने आगे कहा कि इस हीरे को ब्रिटिशरों द्वारा साल 1765 से 1938 के बीच लूटा गया था.
The Kohinoor is the most expensive diamond in the world. The 109 carat diamond weighs 21.6 grams and is the main diamond of the British crown.
The British looted or rob this diamond and an est £45 thrillion from India between 1765-1938. #QueenElizabethII | #KohinoorDiamond pic.twitter.com/TKleFxx0Y0
— Ankit Patnaik (@patnaikjonty) September 9, 2022
वहीं एक अन्य यूजर का कहना है कि आप सिर्फ कोहिनूर की बात कर रहे हैं. एक बार ब्रिटिश म्यूजियम का टूर लेकर आइए. वो म्यूजियम कम और चोर बाजार ज्यादा है. उन्होंने गर्व के साथ सभी चोरी की चीजों को वहां सजाया हुआ है.
You are talking just abt Kohinoor?
Take a tour to the British museum.
It's less of a museum & more of a chor bazaar.They have proudly displayed all the stuffs stolen from other countries & kept there.#KohinoorDiamond #QueenElizabeth#Britain#UnitedKingdom #RIH pic.twitter.com/pHGPovGTJc
— Jagannath gulbarga (@sk_jagannath1) September 9, 2022
वहीं एक यूजर ने दावा करते हुए कहा कि कोहिनूर को लेकर एक गलतफहमी है. कहा जा रहा है कि यह महारानी के ताज में है. जबकि यह महारानी की मां के ताज में है. यूजर का दावा है कि कोहिनूर को ब्रिटिशर्स ने अनलकी माना और इस लिए शाही क्राउन में उसे नहीं लगाया. जो क्राउन में बड़ा हीरा है, वो अफ्रीका का है.
There is a misconception that the Kohinoor is in the Queens crown. It’s actually in the queen mothers crown! It was seen as a unlucky diamond, so they avoided putting it in the sovereign crown! The big diamond in the Queens/Kings crown is from Africa.
— Sofia Ahmed (@sofiaahmed1) September 12, 2022
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved