• img-fluid

    माता-पिता की मौत के बाद बच्चियां किसके पास रहेंगी पुलिस के लिए बनी समस्या

  • August 07, 2022

    ऑटोडील संचालक ने भाइयों से बना रखी थी दूरी केवल मां ही पहुंची
    इन्दौर।  संविद नगर क्षेत्र (Sanvid Nagar area) में कल पत्नी द्वारा आत्महत्या (suicide) करने के बाद पति ने भी फांसी (hanging) लगा ली थी। पुलिस (police) के सामने अब यह समस्या आन खड़ी है कि उनके दो बच्चियों (girls) की परवरिश (upbringing) आखिर कौन करेगा, क्योंकि ऑटोडील संचालक (autodeal operator) ने अपने परिवार के लोगों, खासकर भाइयों से भी दूरी बना ली थी।


    पुलिस सूत्रों के अनुसार कल बेटे की मौत की खबर पाकर मौके पर मां ही पहुंची थी। मिली जानकारी के अनुसार संविद नगर में ऑटोडील संचालक दीपक गढ़वाल की पत्नी रीना ने घरेलू विवाद के चलते फांसी लगा ली थी। जब पत्नी को दीपक ने फंदे पर लटका देखा तो उसको उतारकर खुद भी फंदे पर लटक गया। हालांकि इस मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। आज पोस्टमार्टम (post mortem) करवाया गया है। उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही असल कहानी सामने आएगी। पुलिस ने मृतिका का टूटा हुआ मोबाइल जब्त किया है, जिसकी जांच की जा रही है। आखिर ऐसी कौन सी परिस्थिति बनी कि दोनों ने एक के बाद एक खुदकुशी कर ली। थाना प्रभारी संजय बैस का कहना है कि बच्चियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि पापा जितना झगड़ा मम्मी से करते थे उतना प्यार भी करते थे। बताया जा रहा है कि दीपक के दो भाई हैं, जो अलग एकता नगर में रहते हैं। घटना के बाद वे मौके पर नहीं पहुंचे। बताया जा रहा है कि उसके रुखे व्यवहार के चलते परिवार ने भी दूरी बना रखी थी। घटना स्थल से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। इसको लेकर भी पुलिस असमंजस में है कि आखिर इतना बड़ा कदम क्यों उठाया। परिवार के अन्य सदस्यों के बयानों के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी और बच्चियां किसके पास रहेंगी इस बात का फैसला भी परिवार के बीच चर्चा कर किया जाएगा।

    Share:

    इंदौर के पशुओं में भी लम्पी चर्म रोग की सतर्कता

    Sun Aug 7 , 2022
    पड़ोसी राज्यों में बीमारी बढऩे के बाद इंदौर में भी प्रशासन हुआ सतर्क इंदौर। मध्यप्रदेश के सीमावर्ती राज्यों में लम्पी स्किन डिस़ीज़ (lumpy skin disease) की पुष्टि होने के बाद राज्य शासन ने एडवाइजरी जारी करते हुए पशुपालन विभाग के  अधिकारियों से कहा गया है कि गाइड-लाइन अनुसार रोग की पहचान एवं नियंत्रण के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved