बेंगलुरु। कन्नड फिल्मों के जाने माने अभिनेता पुनीत राजकुमार (Puneeth Rajkumar) का हाल ही में दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ने से बेंगलुरु (Bengaluru) के एक अस्पताल में निधन हो गया था। फिल्म एक्टर पुनीत राजकुमार (puneeth rajkumar) का जिम में वर्कआउट कर रहे थे, कि अचानक उनके सीने में बेचैनी हुई, जब तक वो कुछ समझ पाते उन्हें दिल का दौरा (puneeth rajkumar Heart attack) पड़ चुका है। बताया जा रहा है कि वह 46 साल के थे। वहीं उनकी मौत के बाद बेंगलुरु के अस्पतालों में लोगों की अधिक भीड़ देखने को मिल रही है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्री जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवैस्कुलर साइंसेज एंड रिसर्च के ओपीडी विभाग में ऐसे मरीजों की भीड़ पहुंच रही है, जो अपने कार्डियोवैस्कुलर स्वास्थ्य के बारे में जानना चाहते हैं। हस्सन जिले से 46 साल के नारायण अपने रिश्तेदार के साथ अस्पताल आए थे। उन्हें सीने में दर्द की शिकायत थी। उनको शक है कि उनके हृदय में कुछ गड़बड़ है। उनका कहना है, ‘एक्टर पुनीत राजकुमार की मौत के बाद मैं कोई भी चांस नहीं लेना चाहता इसलिए मैं तुरंत 180 किमी का सफर करके अस्पताल आ गया।
इस संबंध में श्री जयदेव इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोवैस्कुलर साइंसेज एंड रिसर्च के डायरेक्टर डॉ. सीएन मंजूनाथ का कहना है, ‘पिछले 3 दिनों से अस्पताल में बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं। हम एक दिन में करीब 1000 मरीजों को देख रहे थे, लेकिन अब इनकी संख्या रोजाना के हिसाब से बढ़कर 1800 तक हो गई है। इससे डॉक्टरों, नर्सों और स्वास्थ्य तंत्र पर दबाव पड़ रहा है।
डाक्टरों का कहना है कि जिन लोगों में दिल के दौरे के पारिवारिक इतिहास जैसे कई जोखिम कारक हैं और जिन्हें हाई ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, धूम्रपान और उच्च तनाव का स्तर है, उनकी जांच की जा सकती है और लोगों को यह समझना चाहिए कि हृदय संबंधी समस्याओं से संबंधित सीने में दर्द अलग होता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved