• img-fluid

    लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद संगठन में बड़ा फेरबदल किया बसपा प्रमुख मायावती ने

  • July 08, 2024


    लखनऊ । लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद (After the crushing defeat in the Lok Sabha Elections) बसपा प्रमुख मायावती (BSP Chief Mayawati) ने संगठन में बड़ा फेरबदल किया (Made major reshuffle in the Organization) ।


    मायावती ने सोमवार को पांच जिले की कार्यकारिणी में बदलाव किए। बसपा प्रमुख मायावती ने 2027 के चुनाव के लिए रणनीति बनानी शुरू कर दी है। लखनऊ, प्रयागराज, रायबरेली, प्रतापगढ़ और उन्नाव के लिए नई जिला कमेटियां गठित की हैं। बहुजन समाज पार्टी की तरफ से जारी किए गए पत्र में बताया गया है कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती के आदेश पर नई कार्यकारिणी बनाई गई है। लखनऊ की जिला कमेटी में बदलाव किए गए हैं और राकेश जायसवाल को इसका उपाध्यक्ष बनाया गया है।

    पार्टी की ओर से बताया गया कि रामशंकर गौतम को जिला सचिव बनाया गया है। इनके अलावा युसुफ गाजी को जिला खजांची नियुक्त किया गया है। विशाल कांशी और कुलदीप रावत को जिला कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है। वहीं विजय चौधरी को बीवीएफ संयोजक और आरके बर्मन को जिला संयोजक बामसेफ बनाया गया है।
    ऐसे ही उन्नाव जिले की जिला कमेटी में पदाधिकारीगण मनोनीत किए गए हैं। मूलचन्द्र लोधी को जिला उपाध्यक्ष सुदामा पासी को जिला महासचिव, जबकि जिला सचिव अमर सिंह गौतम जिला खजांची रईस वेग, जिला कार्यकारिणी सदस्य सतीश पासी और बीरेन्द्र गौतम बने हैं। जिला बी.वी.एफ संयोजक नरेश भारती और रामनरेश गौतम को जिला संयोजक बामसेफ बनाया गया है।

    रायबरेली की जिला कमेटी में रामविलास लोधी को जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है। जिला महासचिव की जिम्मेदारी संदीप कुमार रावत को मिली है। वहीं दिनेश पाल को जिला सचिव बनाया गया है। जिला खजांची मो. फारूख, जिला कार्यकारिणी सदस्य मंगल प्रसाद, चन्द्रकेश बने हैं। जिला बी.वी.एफ संयोजक अमरनाथ कोरी और बामसेफ का जिला संयोजक अनिल कान्त को बनाया गया है।

    जनपद प्रतापगढ़ की जिला कमेटी में जिला उपाध्यक्ष अनवर अली, जिला महासचिव नीरज पासी, जिला सचिव रामआसरे आर्या, जिला खजांची उमाकांत पांडेय, जिला कार्यकारिणी सदस्य उमाशंकर पाल और बांके लाल पटेल बने हैं। जिला बीवीएफ संयोजक की जिम्मेदारी धर्मराज गौतम को मिली है। जबकि जिला संयोजक बामसेफ राजाराम गौतम बने है।

    इसी प्रकार प्रयागराज की जिला कमेटी में जिला उपाध्यक्ष अब्दुल रहमान, जिला महासचिव बुद्धि प्रकाश भारती (पासी), जिला सचिव आकाश वर्मा, जिला खजांची मनोज पाल, जिला कार्यकारिणी सदस्य भोला चौधरी और अतुल कुमार बने हैं। जिला बीवीएफ संयोजक लालचंद गौतम बने हैं। जबकि बामसेफ का जिला संयोजक राम निवास को बनाया गया है। लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा को उत्तर प्रदेश में एक भी सीट नहीं मिली। पार्टी का वोट शेयर भी लगातार गिर रहा है। पार्टी ने नए सिरे से तैयारी शुरू कर दी है। अभी हाल में यूपी में दस सीटों पर चुनाव होने हैं। उसकी भी तैयारी शुरू हो गई है।

    Share:

    मैंने ऐसा भारत में कहीं नहीं देखा...मणिपुर हिंसा पर बोले राहुल गांधी

    Mon Jul 8 , 2024
    नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) मणिपुर (Manipur) पहुंचे हैं. राज्य के लोगों से मिलने के बाद उन्होंने इंफाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference in Imphal) की. इसमें राहुल ने कहा कि जब से यहां विवाद शुरू हुआ, मैं तीसरी बार आया हूं. मैं कई कैंप में गया. लोगों से बात […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved