• img-fluid

    कोर्ट के फैसले के बाद 130 करोड़ रुपए की जमीन सरकारी हुई

  • October 14, 2021

    • सर्वे नंबर 1736 की 3.084 हेक्टेयर जमीन सरकारी घोषित-शासन के पक्ष में आया फैसला

    उज्जैन। जिला प्रशासन द्वारा लगातार करोड़ों की सरकारी जमीनों को अतिक्रमण से मुक्त कराकर कब्जे में लिया जा रहा है। अभी तक कई हेक्टेयर बेशकीमती जमीन शासन अपने कब्जे में ले चुका है। कोर्ट के आदेश के बाद नरेश जिनिंग मिल क्षेत्र की करीब 3 हेक्टेयर जमीन भी अब शासन की हो गई है जिसकी बाजार कीमत 130 करोड़ से ज्यादा है। आगर रोड स्थित गणेश जिनिंग मिल क्षेत्र में सर्वे नम्बर 1736 की बेशकीमती तीन हेक्टेयर जमीन जिसकी अनुमानित कीमत 130 करोड़ रुपये है, को भूमि संबंधी वाद में अष्टम जिला न्यायाधीश संतोष प्रसाद शुक्ल द्वारा शासन पक्ष में निर्णय देते हुए फैसला सुनाते हुए सर्वे क्रमांक 1736 की भूमि को शासकीय भूमि घोषित किया गया है। कलेक्टर आशीष सिंह के निर्देश पर विगत कई दिनों से उज्जैन की ताकायमी कारखाना भूमियों के सम्बन्ध में अपर कलेक्टर अवि प्रसाद द्वारा प्रभावी कार्यवाही करते हुए शासकीय जमीनों पर आधिपत्य लिया जा रहा है।



    इसी कड़ी में न्यायालय से जिला प्रशासन की कार्यवाही के पक्ष में निर्णय आया है। उल्लेखनीय है कि वादग्रस्त भूमि कस्टम विभाग कारखाना के रूप में शासकीय अभिलेखों में दर्ज है तथा इसमें आइस फैक्टरी, गणेश जिनिंग फैक्टरी होने का भी लेख है। सर्वे नम्बर 1736 वर्ष 1950 के खसरे से आज तक शासकीय भूमि रही है तथा कस्टम कारखाने के नाम से दर्ज रही है। डिक्रीदार योगेश द्वारा उक्त भूमि में कस्टम कारखाने की प्रविष्टि त्रुटिपूर्ण बताने का प्रयास किया गया, किन्तु शासन की ओर से तहसीलदार पूर्णिमा सिंघी, पटवारी मनोज तिवारी, सहायक जिला आबकारी अधिकारी रामहंस पचौरी द्वारा इस सम्बन्ध में महत्वपूर्ण दस्तावेज न्यायालय के समक्ष मजबूती से प्रस्तुत किये गये। शासन की ओर से शासकीय अभिभाषक प्रमोद चौबे द्वारा पक्ष रखा गया, जिसके आधार पर अष्टम जिला न्यायाधीश द्वारा 12 अक्टूबर को शासन के पक्ष में फैसला सुनाते हुए उक्त भूमि को शासकीय घोषित किया गया। इसके पहले भी कई क्षेत्रों में सरकारी जमीन जिने पर लोगों ने सालों से अवैध कब्जे कर खेती करने तथा अन्य व्यवसाय करने के साथ-साथ लोगों ने अवैध दुकानें व मकान बना लिए थे। ऐसी जमीनों को भी मुक्त कराया जा चुका है।

    Share:

    64MP कैमरा और 5,000 mAh बैटरी के साथ भारत में लॉन्‍च हुआ Realme का ये नया फोन, जानें कीमत

    Thu Oct 14 , 2021
    स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी Realme ने अपने लेटेस्‍ट Realme GT Neo 2 स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नया Realme फोन Realme GT Neo का सक्सेसर है, जो कि असल में भारत में लॉन्च नहीं किया गया था लेकिन यह Realme X7 Max के रूप में मई में पेश किया गया था। रियलमी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved