इंदौर। अक्टूबर-नवम्बर (October November) में संभावित उपचुनावों (possible by-elections) को लेकर अब भाजपा (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों पार्टियां फिर से तैयारी में जुट गई है। दोनों ही पार्टिंयों के पहले दौर की बैठक जुलाई में हो चुकी थीं और अब दूसरे दौर की बैठकों की तारीख तय होना है, ताकि समय पर नाम घोषित हो सके। यही नहीं कांग्रेस (Congress) जल्दी अपने नाम घोषित करने की तैयारी कर रही है।
स्वतंत्रता दिवस (Independence day) और रक्षाबंधन (Rakshabandhan) निपटते से ही भाजपा और कांग्रेस (Congress) ने अपनी चुनावी (Election) तैयारियां शुरू कर दी हैं। प्रदेश में खंडवा लोकसभा (Khandva Loksabha) के साथ-साथ पृथ्वीपुर, रैगांव और जोबट विधानसभा पर उपचुनाव होना है। दमोह उपचुनाव में जीत से उत्साहित कांग्रेस (Congress) इस बार कोई मौका नहीं छोडऩा चाहती हैं और 3 विधानसभा में से अपनी दो विधानसभा (Assembly) सीट को अपने कब्जे में तो रखना चाहती हैं, वहीं खंडवा लोकसभा (Loksabha) सीट पर भी अपना कब्जा जमाना चाहती हैं। भाजपा (BJP) भी किसी प्रकार की कोई रिस्क नहीं लेकर चारों ही सीटों को अपने कब्जे में रखना चाह रही है। इसके लिए एक दौर की बैठक हो चुकी हैं, जिसमें दोनों ही पर्टियों के प्रदेश प्रभारियों की मौजूदगी भी रही थी। इसके बाद दोनों हीि पार्टियों के प्रभारियों और नेताओं को अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर एक रिपोर्ट भी तैयार करने का कहा था। चूंकि अब त्योहार निपट गए हैं और लगभग दोनों ही पार्टी के नेताओं की रिपोर्ट भी तैयार हो गई है तो जल्द ही दूसरी बड़ी बैठक रखने की तैयारी की जा रही है। कांग्रेस के सूत्रों के अनुसार इसी महीने कमलनाथ बैठक का ऐलान कर सकते हैं,जिसमें सर्वे की जानकारी सार्वजनिक की जा सकती है और इसमें आए नाम के आधार पर मंथन कर एक-दो सीटो ंके उम्मीदवारों की घोषणा की जा सकती है। वहीं भाजपा भी इसी माह बैठक करने जा रही हैं। हालांकि तारीख तय नहीं की गइ्र है, लेकिन प्रदेश प्रभारी की हरी झंडी मिलते ही बैठक आयोजित की जाएगी।
कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां कर चुकी हैं पहले दौर की बैठक
वैसे कांग्रेस (Congress) और भाजपा (Bjp) दोनों ही राजनीतिक दल पहले दौर की बैठक कर चुके हैं और इन बैठकों में एक लोकसभा तथा 3 विधानसभा सीटों के उम्मीदवारों और वहां चुनानी तैयारियों को लेकर चर्चा हो चुकी है। भाजपा के प्रदेश प्रभारी पी. मुरलीधरराव के साथ प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा और मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की पिछले ही दिनों भाजपा के प्रदेश कार्यालय में एक महत्वपूर्ण बैठक हुई है, जिसमें नामों के पैनलों पर भी विचार किया गया एवं चुनाव पूर्व किस तरह की तैयारी वहां की जाए, इसको लेकर भी चर्चा की गई है। चर्चा के बाद पार्टी ने विधानसभाऔर लोकसभा में प्रभारियों की नियुक्ति कर दी। भाजपा ने तो एक कदम आगे बढक़र खंडवा लोकसभा के जिलों तक में अलग से प्रभारियों की नियुक्ति की है। वहीं खंडवा लोकसभा के लिए भाजपा ने उज्जैन के प्रभारी मनोहर बैरागी को नियुक्त किया है। भोपाल में प्रदेश प्रभारी मुकुल वासनिक और पूर्व मुख्यमंत्री तथा प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ की पहले दौर की चर्चा हो चुकी है।
कांग्रेस में सर्वे तो भाजपा में जितने वाला चेहरा
कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जहां अपने सर्वे के आधार पर ही एक लोकसभा और 3 विधानसभा उपचुनाव के उम्मीदवार तय करेंगे, वहीं भाजपा रायशुमारी और जितने वाले चेहरे को ही टिकट देने के पक्ष में हैं। कांग्रेस ने अपने सर्वे के पत्ते नहीं खोले हैं, लेकिन बताया जा रहा है कि बैठक में कमलनाथ सर्वे के नाम घोषित कर गैरविवादास्पद सीट के उम्मीदवार का नाम घोषित कर सकते हैं। वहीं भाजपा की चयन प्रक्रिया भी अंतिम दौर में हैं और जल्द ही वह भी उम्मीदवार के नाम को लेकर अपना सस्पेंस खत्म कर सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved