• img-fluid

    चोरल रिसोर्ट हादसे के बाद रिसोर्ट मलिक, जमीन मालिक और मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज

  • August 23, 2024

    इंदौर (Indore)। समीपस्त सिमरोल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम चोरल (Choral) में स्थित निर्माणाधीन चोरल रिवर रिसोर्ट (Choral River Resort) में कॉटेज की छत गिरने से उसके नीचे दबकर मरे पांच लोगों की मौत के बाद पुलिस सिमरोल ने जमीन मालिक, रिसोर्ट मलिक तथा मैनेजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। देहात एसपी हितिका वासल ने बताया कि पुलिस ने घटना के सिलसिला में रिसोर्ट के मैनेजर राहुल अहिरवार निवासी सीहोरके अलावा रिसोर्ट मलिक विकास पिता विक्रम श्रीवास निवासी साजन नगर इंदौर, अनायास पति भारत डेमवला निवासी द्वारकापुरी रिहाना पति जतिन डैम वला, के विरुद्ध केस दर्ज किया है।


    गौरतलाब रहे की इस हादसे में पांच लोगों की जान गई है यह सभी छठ के नीचे सो रहे थे घटना देर रात की है लेकिन लोगों को सुबह पता चला। जिन लोगों की जान गई हैं उनमें पवन पांचाल पिता भवरलाल निवासी बांसवाड़ा राजस्थान, हरि ओम मालवी वर्सेस शाजापुर अजय पिता रमेश मालवीय राजा पिता शेर सिंह निवासी इंदौर तथा गोपाल पिता बाबूलाल प्रजापति निवासी छोटा शामिल है।

    Share:

    यह बांग्लादेश नहीं...छतरपुर थाने पर पत्थरबाजी की घटना पर बोले धीरेंद्र शास्त्री

    Fri Aug 23 , 2024
    छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर (Chhatarpur in Madhya Pradesh) में थाने पर पथराव के मामले में बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Pandit Dhirendra Krishna Shastri) का बयान सामने आया है. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने घटना को निंदनीय बताया है. साथ ही उन्होंने किसी का नाम ने लेते हुए कहा, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved