उज्जैन। विद्युत मंडल ने लॉकडाऊन के बाद बिलों की वसूली शुरू कर दी है और इस दौरान बिल जमा करने वालों ने चेक से भुगतान किया लेकिन लाखों के चेक बाउंस हो गए जिस पर मंडल ने चेकों पर रोक लगा दी है और नगदी और बैंक ड्राफ्ट से राशि जमा कराई जा रही है।
इस मामले में विद्युत मंडल के अधिकारियों ने बताया कि बिल जमा कराने के दौरान चेक से बिल भरने वाले कई लोग फर्जी चेक दे जाते हैं और ये चेक बाउंस हो जाते हैं, इसके बाद बिजली वितरण कंपनी को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
लॉकडाऊन के बाद से शुरू हुई बिजली बिलों की वसूली के दौरान कई उपभोक्ताओं ने लाखों रुपए के बिल चेक के माध्यम से जमा कराए लेकिन अधिकांश चेक बाउंस हो गए और मंडल को फिर से इन लोगों के घरों पर बिल की राशि जोडक़र भेजना पड़ रही है। फर्जी चेक देने वालों के कारण ईमानदार उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ रहा है। कई उपभोक्ता ईमानदारी से चेक द्वारा भुगतान करते हैं लेकिन चेक बाउंस होने के बाद अब ऐसे उपभोक्ताओं को परेशान होना पड़ रहा है। विद्युत मंडल के बिल काउंटर पर अब केवल नगदी और बैंक ड्रॉफ्ट के माध्यम से ही बिलों की राशि जमा की जा रही है और चेक लेना अभी बंद रख रखे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved