• img-fluid

    केंद्र के बाद शिंदे सरकार ने UPS को दी मंजूरी, स्कीम लागू करने वाला पहला राज्य बना महाराष्ट्र

  • August 25, 2024

    नई दिल्ली: केंद्र सरकार (Central government) के फैसले के बाद अब महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra Government) ने भी राज्य कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) को मंजूरी दे दी है. रविवार को हुई बैठक में शिंदे कैबिनेट ने यूपीएस को हरी झंडी दे दी है. राज्य की एकनाथ शिंदे सरकार ने इसी साल यानी मार्च 2024 से ही यूपीएस को लागू करना का फैसला किया है. सरकार के इस फैसले का लाभ कई लाख कर्मचारियों को मिलेगा. इसी के साथ महाराष्ट्र सरकार यूपीएस को लागू करने वाला पहला राज्य भी बन गया है.

    महाराष्ट्र में हुई कैबिनेट की बैठक में यूपीएस के साथ 19 बड़े फैसले लिए गए. इसमें नार-पार-गिरणा नदी जोड़ परियोजना के लिए 7 हजार 15 करोड़ रुपए की स्वीकृति, किसानों को दिन में निर्बाध बिजली स्कीम, सहकारी चीनी मिलों को सरकारी गारंटी के तहत ऋण की अदायगी भी शामिल है. सरकार ने राज्य के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक निगम स्थापित करने का भी फैसला लिया है. इस फैसले से राज्य के करीब 50 लाख वरिष्ठ नागरिकों को लाभ मिलेगा.


    एक दिन पहले यानी शनिवार को मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए पेंशन की नई व्यवस्था यूपीएस को मंजूरी दी थी. केंद्र सरकार ने ऐलान किया कि कर्मचारियों को कम से कम 25 साल तक नौकरी करने के बाद बेसिक सैलरी का 50 फीसदी पेंशन दिया जाएगा. इसके अलावा कम 10 साल की नौकरी करने वाले कर्मचारियों को हर महीने 10 हजार रुपए पेंशन दिया जाएगा. इसके साथ अगर किसी कर्मचारी की नौकरी के दौरान मौत हो जाती है उसके परिवार को भी पेंशन देने की व्यवस्था की गई है.

    Share:

    ईपीएफओ ने जून महीने के दौरान नेट 19.29 लाख सदस्य जोड़े

    Mon Aug 26 , 2024
    – जून 2024 के दौरान ईपीएफओ में 10.25 लाख नए सदस्य नामांकित नई दिल्‍ली। देश में सेवानिवृति कोष का प्रबंधन (Manages retirement funds) करने वाला निकाय कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) (Employees Provident Fund Organization (EPFO) ने जून महीने में शुद्ध रूप से (नेट) 19.29 लाख सदस्यों (Net 19.29 lakh members) को जोड़ा है। आंकड़ों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved