img-fluid

ब्लास्ट के बाद हरदा में लगातार मिल रहा सुतली बम का जखीरा, रेलवे ट्रैक के पास मिली 75 बोरियां

February 09, 2024

हरदा। हरदा जिले (Harda district) के सुनसान क्षेत्र में लगातार भारी मात्रा में सुतली बम का जखीरा अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फेंका हुआ मिल रहा है। ताजा मामला जिले से गुजर रहे दिल्ली-मुंबई के रेलवे ट्रैक (Delhi-Mumbai railway tracks) के पास का है जहां सुतली बम से भरी करीब 75 बोरियां लावारिस पड़ी हुई मिली हैं। इसके बाद से ही प्रशासनिक अमले (administrative staff) में हड़कंप है।

मध्य प्रदेश के हरदा में हुए भीषण हादसे के बाद से जिले भर में पटाखे का अवैध कारोबार करने वाले व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है। इसी के चलते प्रशासनिक कार्रवाई और सख्ती से बचने के लिए वे लगातार अपने यहां के ओवर स्टॉक को तितर-बितर कर ठिकाने लगाने में लगे हुए हैं।


बता दें कि बीती रात भी एक कचरा वाहन भरकर सुतली बम यहां के सिराली क्षेत्र में एक नहर के किनारे फेंके गए थे। हरदा जिले से गुजरने वाले दिल्ली मुंबई के रेलवे ट्रैक के पास सुतली बम से भरी 75 बोरिया पड़ी हुई मिली हैं। मामले का खुलासा तब हुआ जब यहां काम करने वाले रेलवे के ट्रैकमेन राहुल नागले वहां से गुजरे तो उनकी नजर ट्रैक के पास बिखरी पड़ी इन बोरियों पर पड़ी। जब राहुल ने पास जाकर देखा तो ट्रेक पर पड़ी इन बोरियों में सुतली बम भरे थे। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। इसके बाद सिविल लाइन थाने का पुलिस बल मौके पर पहुंचा और सुतली बम से भरी बोरियों को जब्त किया।

इधर इस पूरे मामले को लेकर सिविल लाइन थाना के असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर सोहन सिंह राजपूत ने बताया कि मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है। हालांकि मिली जानकारी के अनुसार आसपास के क्षेत्र में संचालित पटाखा फैक्ट्री मालिकों ने पुलिस द्वारा लगातार किए जा रहे चैकिंग अभियान से डर कर अपने यहां के ओवर स्टॉक को मैनेज करने के लिए यह सुतली बम से भरी बोरियां यहां फेंकी है। क्योंकि पुलिस प्रशासन लगातार चेकिंग कर रहा है। गुरुवार को को भी हरदा सहित प्रदेश भर में कई जगहों पर इस तरह की दबिश दी गई थी, जिसमें लाखों रुपयों का अवैध विस्फोटक सामान बरामद किया गया है।

Share:

चुनाव नतीजों के बीच पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज ने शुक्रवार को दिन की शुरुआत लाल निशान के साथ की

Fri Feb 9 , 2024
कराची । चुनाव नतीजों के बीच (Amid Election Results) पाकिस्तान स्टॉक एक्सचेंज (Pakistan Stock Exchange) ने शुक्रवार को (On Friday) दिन की शुरुआत लाल निशान के साथ की (Started the Day with Red Mark) । आमचुनाव 2024 के नतीजों को लेकर अनिश्चितता के बीच बेंचमार्क केएसई-100 इंडेक्स शुक्रवार को 2,000 अंक से अधिक गिर गया। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved