एमवाय के चार कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए, पूरा अस्पताल विदाई देने उमड़ पड़ा
इंदौर। अपनी लगभग 40 साल की सेवा में भोपाल गैस कांड के बाद कोरोना महामारी का दौर भी देखने को मिला, जिसमें स्वास्थ्यकर्मियों और कर्मचारियों को अपनी सेवाएं देते हुए कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। इतने सालों की सेवाएं देने के बाद कल एमवाय अस्पताल से चार कर्मचारी एक साथ सेवानिवृत्त हुए।
सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को विदाई देने के लिए पूरा अस्पताल उमड़ पड़ा। राजकुमार पांडे ने बताया कि सेवानिवृत्त होने वालों में स्टाफ नर्स सुमन धतावड़े, लक्ष्मीकांत शर्मा, कैलाश गेंदालाल व मनोहर थनवार शामिल हैं। सभी ने लगभग 35 से 40 साल तक यहां सेवाएं दीं। विदाई समारोह के दौरान एमवाय अस्पताल के अधीक्षक डॉ. पीएस ठाकुर, समकित जैन, जेके वर्मा उपस्थित थे। नर्स सुमन धतावड़े ने बताया कि मैंने भोपाल गैस कांड के बाद कोरोना महामारी में ऐसी भयावह स्थिति देखी, जिसमें हर कोई डरा हुआ नजर आ रहा था, लेकिन उस परिस्थिति में भी हमने पूरी तन्मयता के साथ अपनी सेवाएं दीं। यही हमारे लिए उपलब्धि रही। आज हमारे विदाई समारोह में पूरा स्टाफ उमड़ पड़ा है, जिससे हम काफी भावविभोर हो गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved