• img-fluid

    MP में लाडली बहनों के बाद सरकारी कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, CM मोहन यादव ने किया ये ऐलान

  • July 28, 2024

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की मोहन यादव (Mohan Yadav) सरकार ने प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों (Government Employees) और अधिकारियों को बड़ा तोहफा दिया है. सीएम मोहन ने प्रदेश के साढ़े सात लाख सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को महंगाई भत्ते (DA) के एरियर की पहली किस्त जारी करने का ऐलान किया है. इससे पहले सीएम ने लाड़ली बहनों को रक्षाबंधन की सौगात दी है.

    बता दें एरियर की राशि सैलरी से अलग कर्मचारियों के बैंक खातों में डाली जाएगी. दरअसल, मोहन सरकार ने लोकसभा चुनाव से पहले कर्मचारियों का 1 जुलाई 2023 से चार प्रतिशत मंहगाई भत्ता बढ़ा दिया था. उस समय वित्त विभाग ने कहा था कि महंगाई भत्ते का आठ महीने का बकाया तीन किस्तों में दिया जाएगा.


    वहीं अब जुलाई 2023 से लेकर फरवरी 2024 तक का एरियर जुलाई, अगस्त और सितंबर महीने में दिया जा रहा है. महंगाई भत्ते के एरियर की पहली किस्त रक्षाबंधन के पहले मिल जाएगी. इसके सरकारी प्रक्रिया शुरू हो गई है. सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों के महंगाई भत्ते में 4% की बढ़ोतरी के बाद महंगाई भत्ता 42% से बढ़कर 46% हो गया था.

    बता दें चार प्रतिशत डीए बढ़ने से सरकारी कर्मचारियों की सैलरी में कैडर के मुताबिक 620 रुपये से आठ रुपये तक की बढ़ोतरी हुई है. केंद्र सरकार के कर्मचारियों को बढ़े हुए डीए का लाभ जुलाई 2023 से मिल रहा है, लेकिन मप्र के कर्मचारियों को अब भी इसका इंतजार है. जबकि, केंद्र सरकार इस महीने फिर अपने कर्मचारियों के डीए में 3 से 4 फीसदी की बढ़ोत्तरी कर सकती है. इससे पहले सरकार की ओर से लाडली बहनों के लिए उपहार का ऐलान किया गया था. अब प्रत्येक लाडली बहनों के खाते में आने वाली एक तारीख (एक अगस्त) को 250 रुपये अतिरिक्त ट्रांसफर किए जाएंगे.

    Share:

    मंत्री रामनिवास रावत से ठगी की कोशिश करने वाला गिरफ्तार, डॉयल 100 में रह चुका है ड्राइवर

    Sun Jul 28 , 2024
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार के नवागत वन मंत्री रामनिवास रावत (Ramniwas Rawat) से 5 लाख रुपये ठगी (5 Lakh Rupees Fraud) का प्रयास करने वाला आरोपी उत्तर प्रदेश का निवासी निकला है. आरोपी यूपी में डॉयल 100 (Dial 100) का चालक रहा है. आरोपी को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के जालौद से गिरफ्तार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved