img-fluid

प्रतिबंध के बाद कई देशों को भारत ने निर्यात किया 18 लाख टन गेहूं : खाद्य सचिव

June 26, 2022

नई दिल्ली. गत 13 मई को गेहूं के निर्यात (export) पर प्रतिबंध लगाए जाने के बाद भारत ने बांग्लादेश और अफगानिस्तान सहित करीब एक दर्जन देशों को 18 लाख टन खाद्यान्न (food grains) का निर्यात किया है. केंद्रीय खाद्य सचिव सुधांशु पांडेय ने यह जानकारी देते हुए कहा है कि 50,000 टन निर्यात की प्रतिबद्धता के तहत अफगानिस्तान(Afghanistan) को मानवीय सहायता के रूप में लगभग 33,000 टन गेहूं की आपूर्ति की जा चुकी है.

सुधांशु पांडेय ने गत शुक्रवार को जर्मनी के बर्लिन में ‘वैश्विक खाद्य सुरक्षा (global food security) के लिए एकता’ पर आयोजित एक मंत्रिस्तरीय सम्मेलन (ministerial conference) को संबोधित करते हुए कहा कि भारत ने हमेशा दुनिया की जरूरतों को ध्यान में रखा है. सुधांशु पांडेय ने कहा कि भारत ने अपनी 1.38 अरब आबादी की खाद्य जरूरतों को पूरा करने के साथ ऐसा किया है.



खाद्यान्न की कमी वाले देशों की जरूरतों को पूरा करने की प्रतिबद्धता
सचिव ने कहा, ‘‘यहां यह बताना महत्वपूर्ण है कि भारत सरकार द्वारा हाल ही में गेहूं के निर्यात को नियमित करने का फैसला घरेलू उपलब्धता के साथ ही कमजोर देशों में उपलब्धता की रक्षा के लिए लिया गया था, जिनकी आपूर्ति बाजार की ताकतों द्वारा सुनिश्चित नहीं की जा सकती.’’ उन्होंने कहा कि भारत ने सरकार-से-सरकार व्यवस्था के जरिए पड़ोसी देशों और खाद्यान्न की कमी वाले देशों की वास्तविक जरूरतों को पूरा करने की अपनी प्रतिबद्धता को कायम रखा है. इसके अलावा पहले से की गई आपूर्ति प्रतिबद्धताओं को भी पूरा किया गया.

चालू वित्त वर्ष में 22 जून तक 18 लाख टन गेहूं का निर्यात
उन्होंने बताया कि विनियमन के बाद चालू वित्त वर्ष में 22 जून तक 18 लाख टन गेहूं का निर्यात अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, इजराइल, इंडोनेशिया, मलेशिया, नेपाल, ओमान, फिलीपींस, कतर, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका, सूडान, स्विट्जरलैंड, थाईलैंड, यूएई, वियतनाम और यमन सहित विभिन्न देशों को किया गया.

Share:

भाजपा ने त्रिपुरा उपचुनाव में तीन सीटें जीतीं, मुख्यमंत्री माणिक साहा ने बारदोली सीट जीती

Sun Jun 26 , 2022
अगलतला । त्रिपुरा में (In Tripura) चार विधानसभा सीटों (Four Assembly Seats) पर हुए उपचुनाव (By Election) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने तीन सीटें जीत ली हैं (Wins Three Seats), जबकि कांग्रेस के खाते में (In the account of Congress) एक सीट आई है (One Seat has Come) । राज्य के मुख्यमंत्री माणिक साहा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved