img-fluid

हमले के बाद सलमान रुश्दी का एक हाथ नहीं कर रहा काम, एक आंख की रोशनी भी गई

October 24, 2022

वॉशिंगटन। लेखक सलमान रुश्दी (Salman Rushdie) पर हमले के बाद उनके बारे में बड़ा अपडेट सामने आया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी एक आंख की रोशनी (one eye light) चली गई है और एक हाथ काम नहीं कर रहा है। रुश्दी पर न्यू यॉर्क सिटी (New York City) में एक साहित्यिक कार्यक्रम के दौरान हमला (Attack) हुआ था। उनकी गर्दन और पीठ पर कई बार चाकू से वार किया गया था। अब भी उनकी हालत के बारे में पूरी जानकारी नहीं है।

भारत में जन्मे ब्रिटिश लेखक रुश्दी के उपन्यास ‘द सैटनिक वर्सेज’ को लेकर विवाद था। बताया जाता है कि उसी को लेकर रुश्दी पर हमला भी किया गया। उनके सहायक ऐंड्र्यू वाइल ने बताया कि 75 साल की उम्र में हुए हमले की वजह से उनकी आंख की रोशनी चली गई है। उन्होंने बताया कि रुश्दी की गर्दन पर तीन बड़े घाव हो गए थे।


रुश्दी का जन्म भारत में मुस्लिम कश्मीरी परिवार में हुआ था। उनके उपन्यास पर विवाद होने के बाद उन्हें ब्रिटिश पुलिस की सुरक्षा में 9 सालों तक छिपकर रहना पड़ा। उनका यह उपन्यास 1988 में प्रकाशित हुआ था। इसके बाद 1989 में ईरान के सुप्रीम लीडर खोमैइनी ने उनके खिलाफ फतवा जारी कर दिया था।

रुश्दी पर हमला करने वाले की पहचान 24 साल के हादी मातर के तौर पर हुई थी। हालांकि ईरान ने इस हमले से किसी भी तरह का संबंध होने से इनकार किया था।

Share:

MP : उज्जैन में शमशान में दीपावली मनाते हैं तांत्रिक और अघोरी, जानिए क्‍या है वजह

Mon Oct 24 , 2022
उज्जैन । उज्जैन (Ujjain) के शमशान घाट पर जलती हुई चिताओं के बीच केवल दीपोत्सव (Diwali) के दौरान ही सन्नाटा खत्म होता है. रात में यहां चारों तरफ घोर अंधेरा छाया रहता है लेकिन दीपावली पर्व के दौरान देशभर के अघोरी और तांत्रिक (Aghori Tantrik) यहां पहुंचते हैं. पटाखों और फुलझड़ी से अंधेरे को मिटा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved