• img-fluid

    विधानसभा चुनाव के बाद रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी छूएंगे आसमान, रूस-यूक्रेन युद्ध ने भी बढ़ाई मुसीबत

  • March 03, 2022

    नई दिल्ली: पेट्रोल-डीजल के बाद अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतें (LPG Gas Cylinder Price) भी झटका देने वाली हैं. लगातार हो रहे घाटे को देखते हुए तेल कंपनियां पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनावों के बाद एलपीजी की कीमतें बढ़ा सकती हैं. सार्वजनिक क्षेत्र की तेल कंपनियों ने रसोई गैस की कीमतों में वृद्धि की है. कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में 105 रुपये का इजाफा हुआ है.

    दरअसल, रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia-Ukraine War) के बाद कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए तेल कंपनियां कमर्शियल गैस सिलेंडर के बाद अब घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ा सकते हैं. अभी पांच किलो के रसोई गैस सिलेंडर छोटू के दाम भी 27 रुपये बढ़ गए. ऐसे में माना जा रहा है कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के बाद घरेलू गैस सिलेंडर के साथ पेट्रोल-डीजल के दाम भी बढ़ सकते हैं.

    कमर्शियल और छोटू सिलेंडर की बढ़ीं कीमतें
    एक मार्च से हुई बढ़ोतरी के बाद राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1907 से बढ़कर 2012 रुपये प्रति सिलेंडर हो गई है. पांच किलोग्राम वाले छोटे गैस सिलेंडर के दाम 27 रुपये बढ़कर 569.5 रुपये हो गए हैं. कंपनियों ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में फिलहाल कोई बदलाव नहीं है. घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत छह अक्टूबर 2021 के बाद स्थिर हैं. ऐसे में चुनाव के बाद दाम बढ़ सकते हैं.


    119 दिनों में नहीं बढ़ीं पेट्रोल-डीजल की कीमतें
    पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी पिछले 119 दिनों से कोई बदलाव नहीं हुआ है. केंद्र सरकार ने 3 नवंबर 2021 को पेट्रोल पर पांच और डीजल पर 10 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क में कटौती की थी. इसके बाद कई राज्य सरकारों ने भी अपना टैक्स कम किया था. उस वक्त अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम औसतन 82 डॉलर प्रति बैरल थे. रूस और यूक्रेन की लड़ाई में कच्चे तेल 104 डॉलर के पार पहुंच गया है.

    जानें अभी किस शहर में कितनी है की कीमत

    • दिल्ली 899.50 रुपये
    • बिहार 979.50 रुपये
    • मुंबई 899.50 रुपये
    • मध्यप्रदेश 905.50 रुपये
    • राजस्थान 903.50 रुपये
    • पंजाब 933.00 रुपये
    • उत्तर प्रदेश 897.50 रुपये
    • उत्तराखंड 918.50 रुपये
    • झारखंड 957.00 रुपये
    • छत्तीसगढ़ 971.00 रुपये

    ऐसे जानें आपके शहर में कितने हैं दाम
    अगर आपको अपने शहर में गैल सिलेंर की ताजा कीमत जाननी है तो आप सरकारी तेल कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं. इसके लिए आपको इस लिंक https://iocl.com/Products/IndaneGas.aspx पर क्लिक करना होगा. हर महीने की पहली तारीख को गैस सिलेंडर के नए रेट जारी होते हैं.

    Share:

    इस माह के आखिर तक लॉन्च हो सकते हैं Samsung Galaxy सहित ये स्मार्टफोन

    Thu Mar 3 , 2022
    नई दिल्ली। भारत में इस समय स्मार्टफोन (smart Fone) निर्माता कंपनियां एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन लांच कर रही है। तो वहीं कंपनियों में भी प्रतिस्‍पर्धा का दौर चल रहा है। फरवरी की तरह ही मार्च में भी कई स्मार्टफोन (smart Fone) लॉन्च होने जा रहे हैं इसमें ऐपल आईफोन एसई (iPhone SE), ओप्पो फाइंड […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved