नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में स्वतंत्रता दिवस के दिन अपनी स्पीच में इस बात का संकेत दिया था कि जल्द भारत में 5जी सर्विस को लॉन्च किया जाएगा. टेलीकॉम कंपनियां पिछले लंबे समय से 5G सर्विस को रोलआउट करने को लेकर काम कर रही हैं, ऐसे में उम्मीद है कि जल्द ही भारत में 5जी सेवा की शुरुआत हो जाएगी.
हाल ही में सामने आई कुछ रिपोर्ट्स में तो यहां तक कहा गया है कि Airtel और Jio अपने पहले फेज की 5जी सर्विस को इस महीने के अंत तक शुरू कर सकती हैं. बता दें कि Vodafone Idea उर्फ Vi भी 5जी सर्विस को जल्द शुरू करने के प्रयास में जुटी हुई है. हर कंपनी 5जी सर्विस को जल्द से जल्द लाने की कोशिश में तो है लेकिन यहां सवाल ये उठता है कि आखिर 5जी सर्विस आने के बाद आप लोगों को आखिर अपनी जेब कितनी ढीली करनी पड़ेगी.
टेलीकॉम कंपनियों द्वारा अभी 5G Price तय किए जाने बाकी हैं लेकिन इससे पहले एयरटेल के सीईओ गोपल विट्टल ने हाल ही में बताया कि Airtel 5G Plans Price उतने ही होंगे जितने 4जी प्लान्स की कीमते हैं. अब तक इस बात को लेकर कुछ भी स्पष्ट नहीं हुआ है कि आखिर कौन सी कंपनी भारत में पहले अपनी 5जी सर्विस को शुरू करेगी.
वहीं, दूसरी तरफ जियो और वीआई ने अपने 5जी सर्विस की कीमतों के बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है. लेकिन उम्मीद की जा रही है कि Jio 5G Plans और Vi 5G Plans की कीमतें एयरटेल प्लान्स की कीमतों को टक्कर देने के लिए कम्पेटिटिव ही तय की जाएगी. शुरुआत में अर्फोडेबल कीमत में उतारे जाने के बाद हो सकता है कि कंपनियां आने वाले महीनों में कीमतों को बढ़ा सकती हैं, ठीक वैसे जैसे 4जी के साथ हुआ था. धीरे-धीरे कर 4जी प्लान्स की कीमतें भी बढ़ती गई. PM Modi ने हाल ही में अपनी स्वतंत्रता दिवस स्पीच के दौरान बताया था कि 4जी की तुलना में 5G स्पीड 10X यानी 10 गुना तेज होगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved