• img-fluid

    सेना हेड्क्वाटर के बाद अब चीन ने खुफिया एजेंसी में भी की पाक अधिकारियों की तैनाती, भारत की बढ़ सकती हैं मुश्किलें

  • September 30, 2021

    नई दिल्ली: आपने ये तो सुना ही होगा कि दुनिया के ज्यादातर देश एक दूसरे से सुरक्षा संबंधी जानकारियां साझा करते हैं लेकिन क्या कभी आपने ये सुना है कि कोई देश अपनी सेना के हेडक्वाटर में दूसरे देश के सैन्य अफसरों की तैनाती करते हैं. जी हां कुछ ऐसे देश भी हैं जो ऐसा करते हैं और ये देश हैं चीन (China) और पाकिस्तान (Pakistan). ये दोनों देश एक दूसरे को ऑल वेदर फ्रेंड (all weather friend) की संज्ञा देते हैं. खुफिया रिपोर्ट (Intelligence Report) के अनुसार पहले तो इन दोनों देशों के बीच मजूबत संबंध थे लेकिन अब सेना के साथ साथ खुफीया एजेंसियों के बीच भी तालमेल बढ़ गया है.

    जानकारी के अनुसार चीनी पीएलए के हेडक्वाटर (PLA Headquarters) में पाकिस्तानी सैन्य अफसर की तैनाती के बाद अब चीनी इंटेलिजेंस एजेंसी के दफ्तर में भी पाक सेना के अफसर तैनाती कर दी गई है. यह बदलाव साफ संकेत दे रहा है कि पीएलए और पाकिस्तान सेना के बीच सहयोग अब एकीकरण में बदल गया है. खुफिया जानकारियों को साझा करने के दोनों देशों के बीच के समझौते के चलते पीएलए हेडक्वाटर (joint staff department) और मिनिस्ट्री ऑफ़ स्टेट सिक्योरिटी यानी की चीन की इंटेलिजेंस एजेंसी ( MSS) में ही पाकिस्तान के कर्नल रैंक के एक एक अधिकारियों को तैनात किया गया है.

    पहले सिर्फ पीएलए में थी तैनाती
    इससे पहले सिर्फ पीएलए हेडक्वाटर में ही पाक सैन्य अफ्सर की तैनाती की गई थी. सूत्रों के मुताबिक पाक सेना के दो लाइजनिंग अफसर वेस्ट्रन थियेटर कमॉड जो कि भारतीय सीमा से लगती है और साउथ थियेटर कमॉड के हैडक्वटर में भी तैनात की गई है और पिछले कुछ समय में पीएलए के अलग अलग फार्मेशन में पाकिस्तानी सैन्य आफ्सरो की तैनाती कई गुणा बढ़ गई है.


    बीजिंग के पाकिस्तानी दूतावास में तो डिफेंस अटैचे के अलावा एक दर्जन से अधिक सैन्य अफसरों की मौजूदगी है. सूत्रों के मुताबिक ये सभी चीन के साथ हो रहे सैन्य समझौते और अन्य प्रोजेक्ट के संबंध में लाइजनिंग के लिए मौजूद है. जानकारों का मानना है कि चीन की महत्वाकांक्षी परियोजना बेल्ट रोड इनिशियेटिव का हिस्सा चीन पाकिस्तान आर्थिक गलियारा पर काम जारी है और उसी के चलते चीन पाकिस्तान की आर्थिक और सैन्य मदद में जुटा है.

    अफगानिस्तान के लिए रास्ता बनाने में जुटा चीन
    गिलगित बालटिस्तान में मौजूद स्कार्दू एयर बेस पर नया रनवे का काम हो या फिर फाइटर एयरक्रफ्ट, ड्रोन, रडार, एयर डिफेन्स सिस्टम की सप्लाई हो या फिर बिजली उत्पादन के लिए बड़े डैम बनाना. ये सभी काम सुचारू रूप से चलें और पाकिस्तान के हितों को कोईनुक्सान न हो इसको मॉनिटर करने के लिए सैन्य अफसरों की तैनाती पाकिस्तान के लिए जरूरी थी. साथ ही अफगानिस्तान को पिछले पांच साल से बीआरआई प्रोजेक्ट में शामिल करने की कोशिशों पर जो पूर्णविराम लगा हुआ था वो अफगानिस्तान पर तालिबान के काबिज होने के बाद अब काफी हद तक दूर होता नजर आ रहा है.

    इस समय पाकिस्तान ही एक एसा देश है जो कि चीन के लिए अफगानिस्तान का रास्ता खोल सकता है. लिहाजा चीन ने भी अपने दोनों बाहें खोलकर अपने सैन्य और इंटेलिजेंस एजेंसियों के दफ़्तरों में पाकिस्तानी फसरों की एंट्री करा दी. यही नहीं खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि चीनी की खुफिया एजेंसी एमएसएस ने तो नेपाल में आईएसआई एजेंटों के साथ सांठ गांठ की खबरें भी हैं.

    खुफिया रिपोर्ट में ये जानकारी सामने आई है कि भारत और नेपाल की सीमा पर भारतीय तैयारियों और मौजूदगी की जानकारी के लिए चीनी खफिया एजेंसी नेपाल में मौजूद पाकिस्तानी आईएसआई एजेंटों से जानकारी जुटा रही है. बहरहाल चीन के सैन्य हेडक्वाटर में पाकिस्तानी सैन्य अफसरों की मौजूदगी ये साफ बता रही है कि दोनों देशों किस तरह से एकजुट होकर काम कर रही हैं और ये आने वाले दिनों में भारत के लिए मुसीबत का सबब बन सकती है.

    Share:

    मुंबई में कोरोना विस्फोट, 23 MBBS छात्र पाए गए कोविड पॉजिटिव, हो चुका था वैक्सीनेशन

    Thu Sep 30 , 2021
    मुंबई: आर्थिक राजधानी मुंबई के केइएम अस्पताल के 23 एमबीबीएस छात्र कोरोना संक्रमित (Mumbai 23 MBBS Student Corona Positive) पाए गए हैं. इन सभी छात्रों ने कोरोना वैक्सीन (Vaccination) की कम से कम एक डोज ले रखी थी. न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक 23 छात्रों में से कुछ में कोरोना के कमजोर लक्षण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved