img-fluid

PM मोदी की घोषणा के बाद सरकार ने Covishield और Covaxin के 44 करोड़ डोज का दिया ऑर्डर

June 09, 2021


नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि उसने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के नई टीका नीति (Vaccinatin Policy In India) की घोषणा करने के बाद कोविड-19 रोधी टीकों-कोविशील्ड (Covishield) और कोवैक्सीन (Covaxin) की 44 करोड़ खुराकों के लिए ऑर्डर दिया है। प्रधानमंत्री (Prime minister) ने सोमवार को घोषणा की थी कि केंद्र राज्यों के खरीद कोटे को अपने हाथों में ले लेगा तथा 18 साल से अधिक आयु वर्ग के लोगों के लिए राज्यों को टीके मुफ्त उपलब्ध कराए जाएंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि विनिर्माताओं द्वारा कोविड रोधी टीकों की इन 44 करोड़ खुराकों की आपूर्ति दिसंबर तक उपलब्ध कराई जाएगी जिसकी शुरुआत अब से हो रही है। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के दिशा-निर्देशों (guidelines) में बदलाव की कल प्रधानमंत्री द्वारा घोषणा किए जाने के बाद केंद्र ने सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) को कोविशील्ड की 25 करोड़ खुराक तथा भारत बायोटेक (Bharat Biotech) को कोवैक्सीन की 19 करोड़ खुराकों के लिए ऑर्डर दिया है।

30% अडवांस पेमेंट
उन्होंने कहा, ‘इसके अतिरिक्त, दोनों कोविड रोधी टीकों की खरीद के लिए 30 प्रतिशत अग्रिम राशि सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया और भारत बायोटेक को जारी कर दी गई है।’ अधिकारी ने कहा कि केंद्र इस साल 16 जनवरी से ‘सरकार के समग्र दृष्टिकोण’ के तहत प्रभावी टीकाकरण अभियान(vaccination campaign) के लिए राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के प्रयासों का समर्थन कर रहा है।



केंद्र को मिले विभिन्न ज्ञापनों के आधार पर, टीकाकरण रणनीति के तीसरे चरण में 18 साल से अधिक आयु के सभी वयस्कों के लिए टीकाकरण एक मई से शुरू किया गया था। अधिकारी ने कहा, ‘अब देशभर में टीकाकरण अभियान को और अधिक व्यापक बनाने के मकसद के बीच, 18 साल से अधिक आयु के सभी नागरिक सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड टीके की खुराक मुफ्त में ले सकते हैं।’

केंद्र के लिए भी बढ़ जाएगी टीकों की कीमत?
प्रधानमंत्री ने सोमवार कहा था कि केंद्र ने टीका विनिर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों को इनकी नि:शुल्क आपूर्ति का फैसला किया है तथा निजी अस्पताल शेष 25 प्रतिशत टीके टीका विनिर्माताओं से खरीदना जारी रखेंगे। सरकार ने देश में उपलब्ध तीन कोविड रोधी टीकों के लिए निजी अस्पतालों द्वारा वसूले जाने वाला अधिकतम मूल्य भी तय कर दिया है। इसके तहत निजी अस्पताल कोविशील्ड के लिए 780 रुपये, कोवैक्सीन के लिए 1,410 रुपये तथा स्पूतनिक-वी के लिए अधिकतम 1,145 रुपये वसूल कर सकते हैं।

इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों को पत्र भेजकर कहा कि यदि निजी टीकाकरण केंद्र टीकों के लिए निर्धारित मूल्य से अधिक दाम वसूलें तो उनके खिलाफ उचित कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. वहीं इस पूरे घटनाक्रम से परिचित एक अधिकारी ने नाम ना प्रकाशित करने की शर्त पर बताया कि अब केंद्र के लिए वैक्सीन की कीमत 150 रुपये ना रहने की संभावना है. माना जा रहा है कि केंद्र सरकार को अब वैक्सीन के लिए प्रति डोज और कीमत देनी होगी ।

Share:

जेम्स एंडरसन ने डिलीट किया अपना 11 साल पुराना विवादित ट्वीट

Wed Jun 9 , 2021
  नई दिल्ली। इंग्लैंड (England) और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने तेज गेंदबाज ओली रॉबिन्सन (Ollie Robinson) को विवादित ट्वीट (controversial tweet) के मामले में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सस्पेंड कर दिया है. रॉबिन्सन पर हुई इस कार्रवाई के बाद से इंग्लैंड क्रिकेट में हड़कंप मच गया है. धीरे-धीरे कई खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved