नयी दिल्ली । चुनाव आयोग (Election Commission) द्वारा पाँच राज्यों में विधानसभा चुनाव (Five State Assembly Elections) की तारीखों की घोषणा का स्वागत करते हुए भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और कांग्रेस (Congress) समेत विभिन्न राजनीतिक दलों (Various Political Parties) ने इन राज्यों में अपनी-अपनी जीत का दावा किया है। भाजपा के अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP President Jagat Prakash Nadda) ने ट्वीट कर लिखा,“मैं भाजपा के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूँ कि चुनाव आयोग द्वारा बताई गई कोविड और अन्य सभी दिशानिर्देशों का पालन करते हुए पूरी ताक़त से लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लें।”
उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा को दोबारा जनता का आशीर्वाद प्राप्त होगा। भाजपा प्रचंड बहुमत के साथ सत्ता में वापसी करेगी और सेवा और विकास के कार्यों को नई ऊँचाइयों तक ले जाएगी।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया कि केंद्रीय चुनाव आयोग ने जनता की सुरक्षा के लिए कुछ जरुरी निर्णय लिए हैं, जिनका हम हृदय से स्वागत करते हैं। इनका पालन करना सभी राजनीतिक दलों की सामूहिक ज़िम्मेदारी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा स्वस्थ व सुरक्षित चुनावों के लिए संकल्पित है।
उन्होंने कहा,“मुझे पूर्ण विश्वास है श्री मोदी के नेतृत्व में भाजपा की प्रदेश सरकारों द्वारा किये गए विकास और जनकल्याणकारी कार्यों पर जनता अपना विश्वास प्रकट कर भाजपा को दोबारा सेवा का मौका देगी। सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ कि पूरी तन्मयता से हमारी उपलब्धियों को जनता तक पहुंचाएं।”
वहीं, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने कहा कि 10 मार्च को उत्तर प्रदेश के नौजवानों, किसानों, महिलाओं, श्रमिकों, व्यापारियों एवं आमजनों की जीत का मार्च होगा। उन्होंने कहा कि इन चुनावों में कांग्रेस पार्टी नौजवानों, किसानों, महिलाओं, श्रमिकों, व्यापारियों एवं आमजनों के हकों की लड़ाई लड़ेगी।
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट किया,“हम उस बड़े दिन के लिए पूरी तरह तैयार हैं जो पंजाब का भविष्य तय करेगा। मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे पूरी भावना के साथ लोकतंत्र के उत्सव में भाग लें और साथ ही साथ सभी कोविड संबंधित नियमों का पालन करें।”
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा,“हम 14 फरवरी को पंजाब में विधानसभा चुनाव की घोषणा का स्वागत करते हैं। राज्य में अराजकता, भ्रम और कुशासन के अंत का समय आ गया है। जनता शांति और सांप्रदायिक सद्भाव के लिए प्रतिबद्ध एक मजबूत, स्थिर और ‘विकास-उन्मुख’ अकाली दल और बहुजन समाज पार्टी की सरकार की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रही है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved