उज्जैन। पिछले दिनों उन्हेल में हुई स्कूली वाहन दुर्घटना और उसमें चार बच्चों की मौत के बाद से शहर में लगातार स्कूली वाहनों की चैकिंग की जा रही है। कल ऑटो यूनियन के पदाधिकारी आरटीओ से मिले और नियम से वाहन चलाने की बात कही। इस पर आटीओ ने साफ कहा कि दस्तावेज अधूरे हुए और क्षमता से ज्यादा स्कूली बच्चे बैठाए तो होगी कार्रवाई होगी। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों उन्हेल के फातिमा कान्वेंट स्कूल के बच्चे वाहन दुर्घटना का शिकार हो गए थे और चार बच्चों की मौत हो गई थी। इसके बाद से शहर में क्षमता से ज्यादा बच्चों को बैठाकर स्कूलों तक लाने ले जाने वाले सभी छोटे-बड़े वाहनों की चैंकिग का अभियान शुरू किया गया। अभियान में आरटीओ के अमले ने दो दर्जन से ज्यादा आटो रिक्शा, मैजिक वाहन और स्कूल बसें जब्त की थी। कार्रवाई शुरू होने के बाद से ही परमिट तथा जरूरी दस्तावेजों के बगैर चल रहे सैकड़ों छोटे-बड़े वाहन चालकों ने घर खड़े कर दिए। इनमें ऑटो रिक्शा अधिक हैं।
इसके अलावा मैजिक वाहन और कुछ बसें भी जो स्कूलों से अटैच नहीं थे तथा क्षमता से ज्यादा बच्चों को बैठाकर स्कूलों तक लाने ले जाने के काम में लगे थे वे कार्रवाई से घबरा गए। यही कारण है कि ऐसे वाहन चालकों ने बच्चों के परिजनों को कह दिया है कि जब तक चैंकिग अभियान चलेगा तब तक वे स्वयं अपने बच्चों को स्कूल लाने ले जाने का इंतजाम करें। अभियान रूकने के बाद ही वे बच्चों को अपने वाहन से ले जाना शुरू करेंगे। लगातार चैकिंग अभियान के बीच कल शाम उज्जैन आटो एसोसिएशन के पदाधिकारी मेहमूद खान, कैलाश पंवार और सलीम खान आदि भरतपुरी स्थित आरटीओ कार्यालय जाकर क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी संतोष मालवीय से मिले। श्री मालवीय ने बताया कि आटो यूनियन के पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि स्कूली बच्चों को लाने ले जाने में लगे सभी आटो वाहन नियमों का पालन करेंगे और एक आटो में 7 से ज्यादा बच्चे नहीं बैठाएंगे। इस पर आरटीओ ने कहा कि आटो में स्कूली बच्चों का बैठाने की जो सुप्रीम कोर्ट की तय गाईड लाईन है उसी के हिसाब से पालन करना होगा। उन्होंने साफ कहा कि दस्तावेज पूरे नहीं हुए और नियम का उल्लंघन हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।
500-500 रुपए का जुर्मानाकर छोड़े आटो
इधर ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों का कहना था कि परिवहन अधिकारी से मिलकर उन्होंने नियम से ऑटो चलाने का भरोसा दिलाया है। कार्रवाई में जब्त किए गए 9 ऑटो रिक्शा भी 500-500 रुपए का जुर्माना भरकर छुड़वाए गए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved