• img-fluid

    Accident के बाद कार चालक का हंगामा, दूसरे चालक को चांटा जड़ा, कहा मैं Commissioner हूं…

  • July 19, 2021

    • पुलिसकर्मियों से बोला चालक-पेटियां लो और मेरा काम करो

    भोपाल। भोपाल में पुलिस मुख्यालय (Police Headquarters) के सामने रविवार रात दो कारों में आपस में टक्कर हो गई। उसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर हंगामा हुआ। आपस में मारपीट तक हो गई। हंगामा कर रहे एक कार चालक ने तो पुलिसकर्मियों (Policemen) से कहा कि मेरी गाड़ी में पेटी पड़ी हैं। बताओ कितनी पेटी चाहिए हैं। वह यहीं रुका और बोला-तुम्हारा अधिकारी क्या करेगा। कार में बैठी महिला मेरी पत्नी है। मैं कमिश्नर (Commissioner) हूं। हालांकि करीब एक घंटे चले हंगामे के बाद दोनों पक्षों में समझौता हो गया। इस कारण पुलिस ने कोई मामला दर्ज नहीं किया।
    जहांगीराबाद थाने के टीआई वीरेंद्र (TI Virendra Chauhan) चौहान के अनुसार रविवार देर रात लाल परेड मैदान के सामने एक्सीडेंट की सूचना मिली थी। मौके पर पहुंचे तो दोनों पक्षों का अपास में विवाद हो रहा था। पुलिस ने मौके को संभालते हुए दोनों पक्षों को अलग किया और एफआईआर दर्ज कराने को कहा, लेकिन दोनों ने बाद में समझौता कर लिया। इसलिए कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है। एक्सीडेंट में किसी को चोटें नहीं आईं। इसलिए दोनों पक्षों की सहमति होने के कारण कोई एफआईआर नहीं की। एक कार चालक अधिकारी होने का कह रहा था, लेकिन कोई प्रकरण दर्ज नहीं किया गया इसलिए ज्यादा पूछताछ नहीं की गई। इधर, एक वायरल वीडियो में कार चालक खुद को भोपाल कमिश्नर कहते नजर आ रहा है। वह पुलिसर्मियों के सामने ही दूसरे कार चालक पर हाथ तक उठा देता है, लेकिन पुलिसकर्मी उसे पकड़ लेते हैं। दोनों को दूर-दूर कर दिया जाता है। इससे नाराज कार चालक कहता है कि इनको पकड़ो बंद करो। मेरी गाड़ी में बहुत पेटियां हैं। कितनी पेटी चाहिए। बता दो। इस पर वीडियो बना रहा पुलिसकर्मी कहते है कि यह गलत कमेंट्स है। कार चालक कहता है कि इनका पकड़ो बंद करो। यह गुंडागर्दी कर रहे हैं। जितनी पेटी चाहिए बताओ। तुम्हारे अधिकारी कुछ नहीं करेंगे। यह मेरी पत्नी है। मैं भोपाल में हूं। कमिश्नर हूं। हालांकि पुलिस शांति से मामले का संभालते हुए दोनों पक्षों को दूर कर देती है।

    Share:

    मंत्री के रिश्तेदारों ने बैंक कर्मी को पीटा, सिंधी समाज का फूटा गुस्सा

    Mon Jul 19 , 2021
    पीडि़त के घर पहुंचे समाज के नेता, मुख्यमंत्री से की कार्रवाई की संतनगर। उप नगर निवासी बैंक कर्मी अजीत फुलवानी से शाजापुर में मंत्री के रिश्तेदारों द्वारा की गई बेरहमी से मारपीट तथा पिटने वाले बैंक कर्मी पर ही पुलिस द्वारा झूठा अडी़बाजी का प्रकरण दर्ज कर उसे जेल भेजने की घटना का वीडियो वायरल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved