img-fluid

Tesla के बाद एक और अमेरिकी कंपनी भारत में लॉन्च करेगी Electric Sedan

January 14, 2021


नई दिल्ली। भारत में इस साल कई नई ऑटोमोबाइल कंपनियों की एंट्री होने वाली है, जिनमें अमेरिका और फ्रांस की कंपनी हैं। भारत में इस साल अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार मेकर कंपनी Tesla के साथ ही एक और धांसू इलेक्ट्रिक कार मेकर कंपनी Triton भी अपनी कार लॉन्च करने वाली है। इस साल ट्रिटॉन अपनी पहली Electric Sedan N4 लॉन्च करने वाली है, जो कि लुक और फीचर्स के मामले में बेहद जबरदस्त है।

ट्रिटॉन की इस इलेक्ट्रिक कार में काफी पावरफुल बैटरी लगी होगी, जिसकी रेंज 500 से 700 किलोमीटर के बीच है। Titron ने भारत में एंट्री करने के साथ ही यहां विस्तार की भी योजना बनाई है और इस बाबत वह Bharat Electronics Ltd (BEL) के साथ बातचीत कर रही है।

इतनी होगी कीमत
ट्रिटॉन भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक सिडैन Triton N4 EV को 35 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च कर सकती है। यह इलेक्ट्रिक कार Triton N4,Triton N4-S, Triton N4-R और Limited Edition Triton N4 GT जैसे वेरियंट में लॉन्च करेगी। कंपनी के मुताबिक, Limited Edition Triton N4 GT की महज 100 यूनिट भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी।

बैटरी रेंज
Triton N4 की बैटरी और पावर की बात करें तो इसमें 75 kWh से लेकर 100 kWh तक की बैटरी लगी होगी और यह कार सिंगल चार्ज पर 523 किलोमीटर से लेकर 693 किलोमीटर तक चल सकेगी। Triton Electric Vehicle के फाउंडर और सीईओ हिमांशु बी. पटेल ने कहा है कि वह भारत में अपनी इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।

इलेक्ट्रिक कार मार्केट का हो रहा विस्तार
आपको बता दूं कि इलेक्ट्रिक वीइकल फ्यूचर मोबिलिटी है और आने वाले समय में लोग इलेक्ट्रिक कारों की तरफ उम्मीद से देख रहे हैं। इस साल भारत में कई इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च होने वाली हैं। जल्द ही टेस्ला भी भारत में अपनी पॉप्युलर इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने वाली है। इसके साथ ही Maruti Suzuki, Hyundai, Tata Motors, Pravaig समेत कई पॉप्युलर कंपनियां भी 10 से 20 लाख रुपये के रेंज में इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने वाली हैं।

Share:

कीड़े-मकोड़ों खाने की मिली स्‍वीकृति, सुरक्षित स्रोत में शामिल हुआ पीला ग्रब

Thu Jan 14 , 2021
लंदन। कीड़े मकोड़ों को भोजन के रूप में खाने वालों के लिए अच्छी खबर आई है। यूरोप में पीले रंग के ग्रब को मनुष्यों के लिए भोजन के सुरक्षित स्रोत के रूप में स्वीकृत किया गया है। इसकी घोषणा यूरोपीय खाद्य सुरक्षा एजेंसी द्वारा की गई। यूरोपीय खाद्य सुरक्षा एजेंसी ने फैसला किया कि पीले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved